हाथ धोकर पीछे पड़े ट्रंप! कमला हैरिस की भारतीय पहचान पर एक और हमला

US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी चरम पर पहुंच गया है. इस बीच अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स के सालाना सम्मेलन में कमला हैरिस पर बड़ा हमला हमला बोला.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में दोनों पार्टियां पूरे जोर शोर से जीत दर्ज करने में लगे हुए हैं. जो बाइडेन के मैदान छोड़ने के बाद से ही कमाला हैरिस का नाम सामने आ रहा है. ऐसे में अब डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इस बीच ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला को लेकर एक विवादित बयान दे दिया. दरअसल उन्होंने कमला के  नस्लीय पहचान को लेकर सवाल उठाना जारी रखा. 

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कमला की पहचान पर सवाल उठाते हुए कहा कि कि वह जानबूझकर अश्वेत पहचान बताने लगी हैं. उन्होंने कहा कि वह (कमला हैरिस) हमेशा से खुद को भारत से जुड़ा हुआ बताती थीं. वह इंडियन हेरिटेज को प्रमोट करती थीं, लेकिन अब वह अचानक से अश्वेत हो गई हैं, वह अश्वेत कब से हो गईं? अब वह चाहती हैं कि उन्हें अश्वेत के तौर पर पहचाना जाए.

ट्रंप ने कमला की पुरानी तस्वीर की शेयर

इसके बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की जिसमें हैरिस अपने परिवार के सदस्यों के साथ साड़ी पहने हुए नजर आ रही है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि भारतीय विरासत के लिए कमला हैरिस का प्यार और गर्मजोशी सराहनीय है. ट्रुथ सोशल पर तस्वीर साझा करते हुए ट्रंप ने कहा कि कई साल पहले भेजी गई आपकी अच्छी तस्वीर के लिए शुक्रिया कमला! आपकी गर्मजोशी, दोस्ती और भारतीय विरासत के प्रति प्यार की हम बहुत सराहना करते हैं. 

कमला हैरिस की पहचान पर सवाल

कमला हैरिस की जातीय पहचान अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन रही है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने हैरिस पर जोरदार हमला किया है. जिसके बाद यह जांच के दायरे में आ गया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वह कई सालों तक भारतीय विरासत की होने के बाद कुछ साल पहले काली हो गई. उन्होंने आगे दावा किया कि हैरिस ने अचानक अपनी पहचान बदल ली और वह एक अमेरिकी महिला के रूप में अपनी पहचान चाहती हैं.

ट्रंप ने हैरिस पर साधा निशाना

बता दें कि ट्रंप ने शिकागो की एक सभा में यह कहा की वह हमेशा से भारतीय मूल की रही हैं और वह केवल भारतीय मूल को बढ़ावा दे रही थीं. मुझे नहीं पता था कि वह कुछ साल पहले तक अश्वेत थीं, जब वह संयोग से अश्वेत बन गईं और अब वह अश्वेत के रूप में जानी जाना चाहती हैं. इसलिए मुझे नहीं पता कि वह भारतीय हैं या अश्वेत?

calender
02 August 2024, 10:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag