score Card

50 पत्नियां और 50 कत्ल… 18 साल तक चलता रहा मौत का खेल, गांव बना कब्रिस्तान

1911 से 1929 के बीच हंगरी के नाग्यरेव गांव में 50 से ज्यादा पुरुषों की रहस्यमयी मौत हुई, जिनकी असल वजह उनकी पत्नियों द्वारा दिया गया जहर था.

Mass Murder: दुनिया भर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जो रिश्तों और सामाजिक ताने-बाने को हिला देने वाले हैं. इनमें से कुछ घटनाएं इतनी डरावनी होती हैं कि सुनकर लोग दंग रह जाते हैं. 1911 में हंगरी के नाग्यरेव गांव में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी. यहां पुरुषों की रहस्यमयी मौतों का सिलसिला शुरू हुआ और जब सच सामने आया, तो हर कोई दंग रह गया.

इस मामले में हजारों लोग हैरान थे, क्योंकि हत्या के पीछे छुपा सच यह था कि इन पुरुषों की मौतों के लिए उनके अपने घर की महिलाएं जिम्मेदार थीं. दाई जोजसाना फाजकास ने इस खौफनाक योजना में अहम भूमिका निभाई, जिसने महिलाओं को अपने पतियों से छुटकारा दिलाने का जहर उपलब्ध कराया.

नाग्यरेव में मर्दों की रहस्यमयी मौतें

1911 में नाग्यरेव में अचानक पुरुषों की मौतों का सिलसिला शुरू हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 1929 तक जारी रही और इस दौरान लगभग 50 से ज्यादा पुरुषों की हत्या हुई. मौत का तरीका हमेशा समान था- जहर. शुरुआती जांच में पता नहीं चल सका कि इन हत्याओं के पीछे कौन है.

दाई जोजसाना का डरावना खेल

जांच में खुलासा हुआ कि जोजसाना फाजकास नाम की एक दाई इस पूरे मामले में मुख्य भूमिका निभा रही थी. गांव की महिलाएं अपने निजी जीवन और समस्याओं के लिए इस दाई पर भरोसा करती थीं. जब महिलाओं ने अपने पतियों द्वारा की जाने वाली ज्यादतियों और उत्पीड़न के बारे में बताया, तो दाई ने उनके पतियों से छुटकारा पाने के लिए जहर देने का प्रस्ताव रखा.

महिलाओं की शादी और उत्पीड़न

रिपोर्ट्स के अनुसार, नाग्यरेव में महिलाओं की शादी कम उम्र में ही कर दी जाती थी, जबकि उनके पति अक्सर उनसे कई साल बड़े होते थे. कई पुरुष अपनी पत्नियों को परेशान करते और उनके अधिकारों का हनन करते. इस उत्पीड़न का हल ढूंढने के लिए महिलाएं दाई के पास जाती थीं, जिसने उन्हें जहर दिया और अपने पतियों की हत्या करने में मदद की.

इस खौफनाक मामले ने पूरे गांव को हिला दिया. महिलाओं और दाई के सहयोग से की गई हत्याओं ने ना केवल नाग्यरेव की सामाजिक संरचना को तहस-नहस कर दिया बल्कि इस घटना ने दुनियाभर में चर्चा का विषय बना दिया.

calender
27 August 2025, 08:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag