वेनेजुएला पर दूसरा हमला नहीं करेगा अमेरिका...ट्रंप ने अचानक क्यों बदला अपना इरादा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के साथ सहयोग बढ़ने का दावा करते हुए राजनीतिक कैदियों की रिहाई को शांति की पहल बताया. हालात सुधरने पर अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई रद्द की और तेल निवेश व व्यापारिक साझेदारी पर जोर दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका और वेनेजुएला के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के बीच सहयोग सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसका असर अब जमीन पर भी दिखने लगा है. ट्रंप के मुताबिक, वेनेजुएला ने बड़ी संख्या में राजनीतिक कैदियों को रिहा करना शुरू कर दिया है, जिसे उन्होंने शांति की दिशा में एक अहम कदम बताया.

राजनीतिक कैदियों की रिहाई को बताया शांति की पहल

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला सरकार की ओर से राजनीतिक बंदियों की रिहाई अमेरिका के साथ संबंध सुधारने की मंशा को दर्शाती है. उन्होंने इसे एक “समझदारी भरा और सकारात्मक निर्णय” करार दिया. ट्रंप का कहना है कि इस कदम से दोनों देशों के बीच विश्वास बढ़ा है और तनाव कम करने में मदद मिली है.

दूसरे चरण की सैन्य कार्रवाई रद्द

ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि वेनेजुएला में दूसरे चरण की सैन्य कार्रवाई की पूरी तैयारी थी, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए उस योजना को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पहले अमेरिका की ओर से अगली सैन्य कार्रवाई का खाका तैयार था, लेकिन अब उसकी जरूरत नहीं रही. ट्रंप के अनुसार, वेनेजुएला की हालिया पहल ने हालात बदल दिए हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रंप का बयान

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर ट्रंप ने लिखा कि वेनेजुएला राजनीतिक कैदियों को रिहा कर रहा है, जो शांति की दिशा में बेहद अहम कदम है. उन्होंने कहा कि अमेरिका और वेनेजुएला मिलकर बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं और इसी सहयोग के चलते सैन्य कार्रवाई की योजना को रोक दिया गया है.

तेल क्षेत्र में बड़े निवेश की तैयारी

ट्रंप ने यह भी ऐलान किया कि अमेरिकी तेल कंपनियां वेनेजुएला में करीब 100 अरब डॉलर का निवेश करेंगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही वे अमेरिकी तेल कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात करने वाले हैं. ट्रंप के मुताबिक, यह निवेश दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के लिए फायदेमंद साबित होगा और ऊर्जा क्षेत्र में नई संभावनाएं खोलेगा.

हालिया सैन्य अभियान की वजह

ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका ने 3 जनवरी को वेनेजुएला की राजधानी कराकास में बड़ा सैन्य अभियान चलाया था. इस अभियान में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार किया गया. दोनों पर न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ड्रग तस्करी और नार्को-टेररिज़्म से जुड़े गंभीर आरोपों में मुकदमा चल रहा है.

वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति का रुख

इससे पहले वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने अमेरिका के साथ संबंधों को लेकर तीखा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के रिश्तों पर अब तक का सबसे बड़ा दाग लगा है. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि वेनेजुएला अपनी विविध आर्थिक नीति को जारी रखेगा और दुनिया भर के बाजारों के साथ व्यापार करता रहेगा.

व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर जोर

रोड्रिगेज ने वेनेजुएला के सरकारी चैनल पर कहा कि अमेरिका वेनेजुएला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की कोशिश कर रहा है. बावजूद इसके, वेनेजुएला का सरकारी और निजी क्षेत्र वैश्विक बाजारों से जुड़ा रहेगा और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए देश खुला रहेगा.

अमेरिकी सामान खरीदने की शर्त

ट्रंप ने यह भी कहा कि नए तेल समझौते से मिलने वाली आय का इस्तेमाल वेनेजुएला केवल अमेरिका में बने उत्पादों की खरीद के लिए करेगा. उन्होंने दावा किया कि वेनेजुएला अमेरिका को अपना प्रमुख व्यापारिक साझेदार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. ट्रंप ने इस व्यवस्था को दोनों देशों के लिए “समझदारी भरा और लाभकारी सौदा” बताया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag