score Card

ईरान में फंसे भारतीय छात्रों की वापसी का रास्ता साफ, खुले सभी लैंड बॉर्डर

ईरान-इजराइल तनाव के बीच तेहरान ने भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी में सहयोग की सहमति दी है और जमीनी सीमाएं खोल दी हैं. भारत सरकार छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक निकासी मार्गों पर भी काम कर रही है.

ईरान और इजराइल के बढ़ते तनाव के बीच भारत के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है. तेहरान ने सोमवार को भारतीय नागरिकों, खासकर ईरानी शहरों में फंसे छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालने में सहायता के लिए भारत के अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. हालांकि, सैन्य कार्रवाई के चलते ईरानी हवाई क्षेत्र अब भी बंद है, लेकिन ईरानी सरकार ने सभी जमीनी सीमाओं को सुरक्षित आवागमन के लिए खोला हुआ है.

ईरान के विदेश मंत्रालय ने भारत के राजनयिक मिशन को अपना पूरा सहयोग देने की पुष्टि की है. इसमें राजनयिकों और नागरिकों- दोनों को देश से निकालने की अनुमति दी गई है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि देश के हवाई अड्डों के बंद होने और कई राजनीतिक मिशनों द्वारा अपने नागरिकों और राजनयिकों को बाहर निकालने के अनुरोध को देखते हुए, हम सूचित करते हैं कि सभी जमीनी सीमाएं पारगमन के लिए खुली हैं.

ईरान ने भारत से मांगी जानकारी

तेहरान ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि वे सभी फंसे हुए नागरिकों का विवरण तत्काल साझा करें. इसमें नाम, पासपोर्ट नंबर, वाहन की जानकारी, यात्रा का समय और कौन सी जमीनी सीमा से निकलना है- ये सभी विवरण ईरान के जनरल प्रोटोकॉल विभाग को भेजने होंगे, ताकि निकासी प्रक्रिया को समन्वित और सुरक्षित बनाया जा सके.

1,500 से ज्यादा भारतीय छात्र ईरान में फंसे

जानकारी के अनुसार, 1,500 से ज्यादा भारतीय छात्र ईरान के विभिन्न शहरों- तेहरान, क़ोम और शीराज़ में फंसे हुए हैं. इनमें से बड़ी संख्या में छात्र जम्मू-कश्मीर से संबंध रखते हैं. भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने बयान जारी कर बताया कि इन छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं और कुछ को देश के अंदर ही सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा चुका है.

भारतीय दूतावास की अपील

तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों और छात्रों से संयम बनाए रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है. दूतावास ने सुरक्षा संबंधित अपडेट के लिए आधिकारिक चैनलों को फॉलो करने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही, एक टेलीग्राम लिंक और हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए गए हैं ताकि छात्र और नागरिक तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें.

भारत सरकार ने बताया कि छात्रों को बाहर निकालने के लिए अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है. MEA ने कहा कि तेहरान स्थित भारतीय दूतावास लगातार सुरक्षा स्थिति की निगरानी कर रहा है और ईरान में भारतीय छात्रों से संपर्क में है. अन्य संभावित निकासी विकल्पों की भी जांच की जा रही है.

calender
16 June 2025, 12:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag