score Card

इस भारतीय को अमेरिका में 8 साल की जेल, व्हाइट हाउस पर हमले का बनाया था प्लान

White House attack: पिछले साल अमेरिका में व्हाइट हाउस पर हमला करने की कोशिश करने वाले भारतीय मूल के निवासी साई कंडुला को कोर्ट ने 8 साल की सजा सुनाई है. आरोपी नाजी विचारधारा से प्रभावित था, जिसके चलते उसने यह हमला करने की कोशिश की.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

White House Attack: अमेरिका के न्याय विभाग ने भारतीय मूल के साईं वर्षित कंडुला (20) को व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश के लिए आठ साल की सजा सुनाई है. यह हमला लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई अमेरिकी सरकार को उखाड़ फेंकने और उसकी जगह नाजी विचारधारा से प्रेरित तानाशाही स्थापित करने की योजना का हिस्सा था.

हमले की विस्तृत योजना

आपको बता दें कि कंडुला ने 22 मई, 2023 को वाशिंगटन डीसी में एक किराए के ट्रक को व्हाइट हाउस के पास धातु के अवरोधों से टकराया. इसके बाद वह नाजी स्वास्तिक वाला झंडा लेकर बाहर निकला. अधिकारियों ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि उसने इस हमले की कई हफ्तों तक योजना बनाई थी. उसने बड़े ट्रक और सशस्त्र गार्ड्स को किराए पर लेने की भी कोशिश की थी.

खुद को बनाना चाहता था अमेरिका का शासक

वहीं आपको बता दें कि जांच के दौरान कंडुला ने स्वीकार किया कि उसका इरादा अमेरिकी राष्ट्रपति और अन्य लोगों को मारकर सत्ता पर कब्जा करना था. उसने कहा कि वह नाजी जर्मनी की तर्ज पर तानाशाही स्थापित करना चाहता था और खुद को अमेरिका का शासक बनाना चाहता था.

राष्ट्रीय संपत्ति को हुआ नुकसान

बता दें कि इस हमले में राष्ट्रीय उद्यान सेवा को $4,322 का नुकसान हुआ. इसमें धातु अवरोधों की मरम्मत, तेल और रसायनों की सफाई और ट्रक से रिसाव का निपटान शामिल था.

सजा और निगरानी रिहाई का आदेश

इसके अलावा आपको बता दें कि जिला न्यायालय के न्यायाधीश डैबनी एल फ्रेडरिक ने कंडुला को आठ साल की जेल और तीन साल की निगरानी रिहाई की सजा सुनाई.

calender
17 January 2025, 09:09 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag