score Card

रूस का कीव पर बड़ा ड्रोन हमला, तीन की मौत, 29 घायल

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम 29 लोग घायल हुए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध एक बार फिर भयानक रूप ले चुका है. शनिवार देर रात रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम 29 लोग घायल हुए हैं. घायलों में सात बच्चे भी शामिल हैं. यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इगोर क्लिमेंको ने बताया कि मरने वालों में एक 19 वर्षीय युवती और उसकी 46 वर्षीय मां भी थी.

रूस ने कीव पर कितने ड्रोन दागे?

यह हमला लगातार दूसरी रात हुआ जब रूस ने नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया. यूक्रेन की एयरफोर्स के अनुसार, रूस ने कुल 101 ड्रोन दागे थे, जिनमें से 90 ड्रोन मार गिराए गए. हालांकि, जो ड्रोन कीव और उसके आसपास के इलाकों तक पहुंचे, उन्होंने भारी नुकसान पहुंचाया. इससे एक दिन पहले हुए मिसाइल और ड्रोन हमले में भी चार नागरिकों की मौत हो गई थी. इन लगातार हमलों के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से एयर डिफेंस सिस्टम की त्वरित मदद की अपील की है, ताकि रूस के हवाई हमलों से नागरिकों की सुरक्षा की जा सके.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसके हमले ऊर्जा संयंत्रों, रेलवे ढांचों और सैन्य ठिकानों पर केंद्रित थे. हालांकि, उसने कीव में हुई नागरिक मौतों पर कोई टिप्पणी नहीं की. यूक्रेन का कहना है कि रूस जानबूझकर नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है, जिससे देश के बुनियादी ढांचे और मनोबल को कमजोर किया जा सके.

कीव में तबाही और नागरिकों की आपबीती

हमले के दौरान कीव के देस्नियान्स्की जिले में दो ऊंची आवासीय इमारतों में आग लग गई. राहत दलों ने नौ और सोलह मंजिला इमारतों से सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया. 74 वर्षीय ओल्हा येवहेनिव्हा ने बताया कि धुएं की वजह से वे अपने अपार्टमेंट से बाहर नहीं निकल सकीं. उन्होंने कहा कि मैंने दरवाजे और बालकनी पर गीले कंबल रख दिए, नीचे जाना असंभव था. दूसरी ओर, रूस ने भी यूक्रेनी ड्रोन हमले की शिकायत की है. उसके ब्रायान्स्क क्षेत्र में एक महिला घायल हुई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रूस ने की नई परमाणु मिसाइल का परीक्षण

हमलों के बीच रूस ने ब्यूरेवेस्तनिक परमाणु-संचालित क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण करने का दावा किया है. रूसी सेना प्रमुख वैलेरी गेरासिमोव ने बताया कि मिसाइल ने 14,000 किलोमीटर की दूरी तय की और 15 घंटे तक हवा में रही. यह पूरी तरह परमाणु ऊर्जा से संचालित है और किसी भी मिसाइल रक्षा प्रणाली को भेदने में सक्षम है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह मिसाइल भविष्य में रूस के रणनीतिक हथियार भंडार में एक बड़ा बदलाव ला सकती है.

calender
26 October 2025, 08:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag