एयर इंडिया की फ्लाइट में टॉयलेट हुआ जाम, ग्रीनलैंड से वापस शिकागो लौटना पड़ा प्लेन
Air India Flight: अमेरिका के शिकागो से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI126 को उड़ान भरने के 10 घंटे बाद वापस लौटना पड़ा. इसकी वजह शौचालयों का जाम हो बताया जा रहा है. इस समस्या के कारण फ्लाइट 6 मार्च 2025 को लगभग 10 घंटे तक हवा में रही. जब यह घटना हुई, तो फ्लाइट 5 मार्च को ग्रीनलैंड के ऊपर थी.

Air India Flight: 6 मार्च 2025 को, अमेरिका के शिकागो से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI126 को उड़ान भरने के 10 घंटे बाद वापस लौटना पड़ा. इसका कारण था विमान में शौचालयों का ब्लॉक हो जाना. बोइंग 777-300 ER विमान में 10 में से 9 शौचालय बंद हो गए थे, और सिर्फ बिजनेस क्लास का एक शौचालय काम कर रहा था. इस वजह से यात्रियों को परेशानी हुई. पायलट ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को शिकागो वापस लौटाने का निर्णय लिया.
पीटीआई के अनुसार, इस समस्या के कारण फ्लाइट 6 मार्च 2025 को लगभग 10 घंटे तक हवा में रही. जब यह घटना हुई, तो फ्लाइट 5 मार्च को ग्रीनलैंड के ऊपर थी. उस समय लगभग 300 यात्रियों को बिजनेस क्लास के एकमात्र काम करने वाले शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ा.
एयर इंडिया की प्रतिक्रिया
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण फ्लाइट को वापस लाया गया और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई. एयर इंडिया ने कहा कि शिकागो में उतरने के बाद सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया. असुविधा कम करने के लिए यात्रियों को ठहरने की सुविधा दी गई, और गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की गई. यात्रियों को टिकट रद्द करने पर पूरा रिफंड और मुफ्त में नई बुकिंग की सुविधा भी दी गई.
शौचालय जाम होना कोई असामान्य घटना नहीं
विमान में शौचालय का जाम होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कुछ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें फ्लाइट को वापस लौटना पड़ा या इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. 2016 में, कनाडा से पाकिस्तान जाने वाली एक फ्लाइट में एक शौचालय में ठोस पदार्थ फंसने की वजह से देरी हुई थी. अप्रैल 2023 में, न्यूयॉर्क जाने वाली ऑस्ट्रियन एयरलाइंस की फ्लाइट को भी यू-टर्न लेना पड़ा था, क्योंकि 8 में से 5 शौचालय काम नहीं कर रहे थे.
एयर इंडिया की तकनीकी समस्याएं
हाल ही में एयर इंडिया की कई उड़ानों में तकनीकी खराबी आई है. 25 जनवरी 2025 को, बेंगलुरु से विशाखापत्तनम जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटनी पड़ी थी. मार्च 2025 में, सिंगापुर जाने वाली एक और एयर इंडिया फ्लाइट को चेन्नई वापस लौटना पड़ा, जब पायलटों ने हवा में ही तकनीकी गड़बड़ी की पहचान की थी.


