score Card

कार विस्फोट में शीर्ष रूसी जनरल की मौत, चार महीने में ऐसी दूसरी घटना

यह हमला लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की हत्या के बाद हुआ है, जिनकी मृत्यु 17 दिसंबर को उस समय हुई थी जब उनके अपार्टमेंट के बाहर खड़े एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम विस्फोट हो गया था. रूसी अधिकारियों ने किरिलोव की हत्या के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया और यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी ने भी स्वीकार किया कि उस हमले के पीछे उसका हाथ था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

यूक्रेन शांति वार्ता ठंडी पड़ने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर से पीछे हटने की धमकी के बीच शुक्रवार को एक रूसी जनरल की कार बम विस्फोट में मौत हो गई. यह घटना पिछले चार महीनों में दूसरी ऐसी घटना है जब किसी सैन्य अधिकारी को निशाना बनाया गया. रूसी जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक की मॉस्को के ठीक बाहर बालाशिखा में उनकी कार में रखे विस्फोटक से हत्या कर दी गई. समिति ने किसी भी संभावित संदिग्ध का उल्लेख नहीं किया. आपको बता दें कि यारोस्लाव मोस्कालिक  रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ में ऑपरेशन डिपार्टमेंट के डिप्टी चीफ थे.

स्थानीय मीडिया ने वीडियो चलाए जिसमें एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के आंगन में एक वाहन जलता हुआ दिखाई दे रहा था. समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेंको ने कहा कि विस्फोटक उपकरण में छर्रे लगे हुए थे, उन्होंने कहा कि जांचकर्ता घटनास्थल पर मौजूद हैं.

दिसंबर में हुई थी जनरल इगोर किरिलोव की हत्या

यह हमला लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की हत्या के बाद हुआ है, जिनकी मृत्यु 17 दिसंबर को उस समय हुई थी जब उनके अपार्टमेंट के बाहर खड़े एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम विस्फोट हो गया था, जब वे अपने कार्यालय के लिए निकले थे. रूसी अधिकारियों ने किरिलोव की हत्या के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया और यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी ने भी स्वीकार किया कि उस हमले के पीछे उसका हाथ था.

किरिलोव रूस के विकिरण, जैविक और रासायनिक सुरक्षा बलों के प्रमुख थे. ये विशेष सैन्य बल दुश्मन के परमाणु, रासायनिक या जैविक हथियारों के इस्तेमाल से सेना की रक्षा करने और दूषित वातावरण में संचालन सुनिश्चित करने के लिए काम करते हैं. किरिलोव के सहायक की भी हमले में मौत हो गई.

शांति वार्ता की चर्चा के बीच हमला

शुक्रवार को बम विस्फोट ऐसे समय हुआ जब ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ को यूक्रेन के लिए अमेरिका की मध्यस्थता वाली शांति योजना पर चर्चा करने के लिए मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलना था. अगर ऐसा होता है, तो यह फरवरी के बाद से उनकी चौथी मुलाकात होगी.

calender
25 April 2025, 05:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag