score Card

सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में मरने के लिए छोड़ देती बाइडन सरकार? ट्रंप और मस्क का सनसनीखेज दावा

Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की वापसी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. बाइडन प्रशासन पर आरोप है कि उसने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसा छोड़ने की योजना बनाई थी. इस मुद्दे पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने बाइडन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर जल्द ही धरती पर लौटने वाले हैं. पिछले कई दिनों से वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए थे. 5 जून 2024 को नासा के मिशन के तहत बोइंग स्टारलाइनर से स्पेस में गए इन दोनों एस्ट्रोनॉट्स की वापसी तकनीकी खामियों के कारण बाधित हो गई थी.

इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  और उद्योगपति एलन मस्क ने बाइडन प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. ट्रंप ने दावा किया कि बाइडन सरकार ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में ही छोड़ने की योजना बनाई थी, लेकिन अब उनकी सुरक्षित वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ट्रंप का बड़ा दावा

डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि नासा के इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को "राजनीतिक कारणों" से ISS पर छोड़ दिया गया था. ट्रंप के अनुसार, यदि वे राष्ट्रपति होते तो ऐसा कभी नहीं होता. उन्होंने आरोप लगाया कि बाइडन प्रशासन इस मिशन को गंभीरता से नहीं ले रहा था, जिससे दोनों एस्ट्रोनॉट्स की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी.

एलन मस्क ने भी किया समर्थन

स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ट्रंप के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा, "हां, उन्हें राजनीतिक कारणों से स्पेस में छोड़ दिया गया, जो बिल्कुल गलत है. हमने राष्ट्रपति के अनुरोध पर इस मिशन को प्राथमिकता दी और अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की प्रक्रिया तेज की." मस्क ने आगे कहा कि स्पेसएक्स पहले भी कई अंतरिक्ष मिशनों को सफलतापूर्वक पूरा कर चुका है, और वे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेंगे.

ट्रंप ने खुद ली वापसी की जिम्मेदारी

राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप इस पूरे घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा कि उन्होंने स्पेसएक्स से अनुरोध किया है कि वे मार्च के अंत तक इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर वापस लाने की व्यवस्था करें.

19 मार्च को होगी वापसी

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी की योजना अब पूरी तरह तय हो चुकी है. वे स्पेसएक्स के Dragon स्पेसक्राफ्ट से वापस आएंगे, जो क्रू-10 मिशन को स्पेस में पहुंचाएगा. योजना के अनुसार, 12 मार्च को क्रू-10 लॉन्च होगा और एक हफ्ते बाद यानी 19 मार्च को सुनीता और बुच धरती पर लौटेंगे.

calender
19 February 2025, 06:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag