ट्रंप-पुतिन की फोन पर हुई बात, यूक्रेन युद्ध को लेकर हंगरी में होगी अलगी मुलाकात
Trump Putin meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बुडापेस्ट में संभावित बैठक की घोषणा की है. यह वार्ता रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों का हिस्सा होगी. ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से भी मुलाकात की, जबकि पुतिन ने यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें न देने की चेतावनी दी.

Trump Putin meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में संभावित बैठक की योजना बना रहे हैं. यह जानकारी उन्होंने पुतिन से टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर साझा की.
रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने पर होगी चर्चा
ट्रंप ने पोस्ट में लिखा, "राष्ट्रपति पुतिन और मैं बुडापेस्ट में एक ऐसे स्थान पर मिलने पर सहमत हुए हैं, जहां हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि क्या रूस और यूक्रेन के बीच जारी इस अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण युद्ध को खत्म किया जा सकता है. ट्रंप ने कहा कि उनका उद्देश्य इस संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त करने की संभावनाओं को तलाशना है.
फोन पर बातचीत
ट्रंप ने पुतिन से अपनी फोन पर हुई चर्चा को “बहुत ही उपयोगी और उत्पादक” करार दिया. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने मध्य पूर्व में हो रही घटनाओं पर भी बातचीत की, जो यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में योगदान दे सकती हैं. ट्रंप के अनुसार, रूस और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों पर भी गहन चर्चा हुई है.
आने वाली बैठक के लिए रणनीति तैयार
ट्रंप ने खुलासा किया कि अगले सप्ताह दोनों देशों के वरिष्ठ सलाहकारों के बीच एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिससे बुडापेस्ट में शिखर वार्ता के लिए आधार तैयार किया जा सके. ट्रंप के अनुसार, यह बैठक दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के प्रयास का हिस्सा है.
जेलेंस्की से मुलाकात का भी किया जिक्र
ट्रंप ने ओवल ऑफिस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पुतिन के साथ होने वाली संभावित बैठक को लेकर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि गुरुवार की इस बैठक से यूक्रेन संकट के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है.
पुतिन की चेतावनी
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के वरिष्ठ सलाहकार यूरी उशाकोव ने जानकारी दी कि पुतिन ने ट्रंप को स्पष्ट कर दिया है कि यदि अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देता है, तो यह रूस-अमेरिका संबंधों को गंभीर रूप से प्रभावित करेगा. उशाकोव ने कहा, “ये हथियार युद्ध की दिशा नहीं बदलेंगे, लेकिन द्विपक्षीय रिश्तों को गहरी क्षति पहुँचा सकते हैं.”
बुडापेस्ट में शिखर बैठक की तैयारियां तेज
रूसी अधिकारियों के अनुसार, बुडापेस्ट में शिखर वार्ता के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. दोनों देशों के प्रतिनिधि जल्द ही इसकी रूपरेखा तय करेंगे. क्रेमलिन ने बताया कि ट्रंप ने पुतिन को आश्वस्त किया है कि उनकी चिंताओं को गंभीरता से लिया जाएगा.


