score Card

रूस ने यूक्रेन पर ढहाया कहर, 300 ड्रोन और 37 मिसाइलों से कई ठिकानों पर किया हमला

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने 300 से अधिक ड्रोन और 37 मिसाइलों से बुनियादी ढांचे पर हमला किया. ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाकर गैस उत्पादन प्रभावित हुआ है. जेलेंस्की अमेरिका से मदद मांगने जा रहे हैं. मास्को की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने गुरुवार रात रूस द्वारा यूक्रेन में बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए 300 से अधिक ड्रोन और 37 मिसाइलों से हमला करने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मध्य विन्नित्सिया, पोल्टावा, सुमी और खार्किव के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों पर भी ये हमले हुए.

रूस के हमलों से फिर दहला यूक्रेन

जेलेंस्की ने बताया कि रूस लगातार यूक्रेन की ऊर्जा और बिजली सुविधाओं को निशाना बना रहा है, खासकर सर्दियों के मौसम में. युद्ध अपने चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुका है, और शुरुआत में रूसी हमलों का मुख्य फोकस बिजली संयंत्रों पर था, लेकिन अब गैस बुनियादी ढांचे को भी तेजी से निशाना बनाया जा रहा है.

सरकारी ऊर्जा कंपनी नैफ्टोगैज के सीईओ सर्जी कोरेत्स्की ने बताया कि केवल इस महीने ही गैस संयंत्रों पर छह बड़े हमले हो चुके हैं. इन हमलों में कई संयंत्रों को नुकसान पहुंचा है, जिससे कई क्षेत्रों में गैस उत्पादन बंद हो गया है. कोरेत्स्की ने कहा कि यह स्थिति घरेलू गैस उत्पादन को प्रभावित कर रही है, जिससे हमें आयात बढ़ाना पड़ रहा है.

सर्दियों के लिए गैस की आवश्यकता

यूक्रेन की सरकार वर्तमान में नकदी संकट से जूझ रही है और शरद ऋतु व सर्दियों के लिए आवश्यक गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों से वित्तीय सहायता प्राप्त करने की कोशिश कर रही है. सर्दियों के कठोर मौसम में यह संसाधन अत्यंत महत्वपूर्ण है. यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रात भर में 14 स्थानों पर 14 मिसाइलों और 37 ड्रोन हमले दर्ज किए गए. वहीं, 283 ड्रोन और 5 मिसाइलों को यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने मार गिराया. रूसी ड्रोन हमलों के कारण कई क्षेत्रों में बिजली कटौती भी हुई है. इसके चलते यूक्रेन ने गुरुवार को औद्योगिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति सीमित कर दी है.

यूक्रेन का जवाब और सीमावर्ती हमले

कीव ने रूस की सीमावर्ती तेल रिफाइनरियों पर अपने हमलों को तेज कर दिया है. इस प्रकार, दोनों पक्षों के बीच संघर्ष जारी है.

जेलेंस्की की अमेरिकी दौरे से पहले अपील

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की शुक्रवार को अमेरिका की यात्रा पर हैं, जहां वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने वाले हैं. इस अवसर पर उन्होंने अमेरिका से लंबी दूरी की मिसाइल क्षमताओं की मांग फिर से की है. जेलेंस्की ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया की हर बात को नजरअंदाज कर दिया है, इसलिए उनके खिलाफ दबाव की भाषा ही प्रभावी हो सकती है. यही वह मुद्दा है जिसे मैं वाशिंगटन में उठाऊंगा.

मास्को की प्रतिक्रिया

यूक्रेन पर हुए इन हमलों पर अभी तक मास्को की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.

calender
17 October 2025, 08:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag