score Card

हेग में ट्रंप और ज़ेलेंस्की आमने-सामने, यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर हुई बातचीत

नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान हेग में यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अहम बैठक हुई. दौनों ने युद्धविराम, शांति स्थापना और यूक्रेनी नागरिकों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर ट्रंप के साथ चर्चा की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान हेग में यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अहम बैठक हुई. यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, दोनों नेताओं ने लंबी और गंभीर बातचीत की.

शांति स्थापना पर ट्रंप से चर्चा

ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने युद्धविराम, शांति स्थापना और यूक्रेनी नागरिकों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर ट्रंप के साथ चर्चा की. उन्होंने अमेरिका और ट्रंप को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस वार्ता से शांति की दिशा में मदद मिलेगी.

ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से मुलाकात को 'शानदार' बताया और कहा कि अब युद्ध खत्म करने का समय आ गया है. उन्होंने इशारा किया कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बातचीत कर सकते हैं ताकि यूक्रेन युद्ध को समाप्त किया जा सके.

हेग में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को एक अच्छा इंसान बताया और कहा कि बैठक में यूक्रेन की मौजूदा कठिनाइयों पर चर्चा होगी. इससे पहले, फरवरी में व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की मुलाकात हो चुकी है.

ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ

ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का ज़िक्र करते हुए कहा कि उन्होंने दोनों देशों को समझाया कि अगर वे युद्ध करेंगे तो अमेरिका व्यापार समझौता नहीं करेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना 'बहुत अच्छा दोस्त' और 'महान व्यक्ति' बताया.

नाटो शिखर सम्मेलन में नेताओं ने 2035 तक रक्षा खर्च को GDP के 5% तक बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई. यह ट्रंप के दबाव के बाद हुआ, जिन्होंने सहयोगियों से अपनी सैन्य जिम्मेदारियां निभाने का आग्रह किया था. हालांकि, कुछ देशों ने इस लक्ष्य को लेकर संशय जताया है.

नाटो महासचिव मार्क रूटे ने इस शिखर सम्मेलन को परिवर्तनकारी' बताते हुए कहा कि यह नाटो की एकजुटता का प्रतीक है, भले ही मतभेद अभी भी मौजूद हैं.

calender
25 June 2025, 08:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag