score Card

अवैध इमिग्रेशन पर ट्रंप सरकार का वार, कई भारतीय एजेंटों के वीजा रद्द

अमेरिका में अवैध इमिग्रेशन रोकने के लिए ट्रंप प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. भारतीय ट्रैवल एजेंसियों और एजेंटों पर वीज़ा प्रतिबंध लगाए गए हैं. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और दोषी एजेंटों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिका में ट्रंप सरकार के दोबारा आने के बाद से ही अवैध इमिग्रेशन यानी गैरकानूनी तरीके से अमेरिका आने वालों पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. ट्रंप सरकार ने पहले भी कई अवैध प्रवासियों को पकड़कर वापस उनके देश भेज दिया था और अब एक बार फिर इसी दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.

सोमवार को अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत की कई ट्रैवल एजेंसियों और एजेंटों पर सख्ती दिखाई है. अमेरिका ने कहा है कि जो एजेंट और एजेंसियां भारत में लोगों को गैरकानूनी तरीके से अमेरिका भेजने में मदद कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कई एजेंटों और अधिकारियों के वीजा पहले ही कैंसिल कर दिए गए हैं और आगे भी ऐसा होता रहेगा.

अभी और भी होगी सख्ती

अमेरिकी विदेश विभाग ने साफ कहा है कि अमेरिका की इमिग्रेशन नीति सिर्फ लोगों को अवैध इमिग्रेशन के खतरे से आगाह करने तक सीमित नहीं है, बल्कि जो लोग इस नियम को तोड़ते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई भी होगी. इसका मतलब है कि आगे और भी ट्रैवल एजेंटों और एजेंसियों पर शिकंजा कसा जाएगा.

वीजा पॉलिसी में बड़ा बदलाव

विदेश विभाग ने बताया कि यह वीजा प्रतिबंध नीति सिर्फ भारत के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए लागू की गई है. यहां तक कि वे लोग जो आमतौर पर वीजा वेवर प्रोग्राम के तहत आते हैं, वे भी इसके दायरे में आ सकते हैं. अमेरिका ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता अपने नागरिकों की सुरक्षा है और इसमें किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी.

भारत सरकार का भी मिल सकता है साथ

ट्रंप सरकार लगातार अवैध प्रवासियों को ढूंढ-ढूंढ कर देश से निकाल रही है. वहीं भारत सरकार भी पहले ही साफ कर चुकी है कि वह अवैध नागरिकों के खिलाफ सख्त है. ऐसे में आने वाले समय में अमेरिका और भारत मिलकर इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ काम कर सकते हैं.

calender
20 May 2025, 07:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag