score Card

कनाडा, मैक्सिको पर आज से ट्रंप टैरिफ लागू, चीन को भी दिया डबल अटैक...देशों ने क्या दी प्रतिक्रिया?

राष्ट्रपति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि टैरिफ पूरी तरह से तय हो चुके हैं और मंगलवार यानी 4 मार्च से लागू होने जा रहे हैं. ट्रंप ने यह भी दोहराया कि वह चीन से आयातित सभी वस्तुओं पर टैरिफ को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर देंगे, ताकि अमेरिका को फेंटेनाइल का निर्यात रोकने में विफल रहने पर बीजिंग को दंडित किया जा सके. कनाडा, मैक्सिको और चीन ने भी पलटवार करने की बात कही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि न तो मेक्सिको और न ही कनाडा के पास टैरिफ पर चर्चा करने के लिए 'कोई जगह बची है'. राष्ट्रपति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि टैरिफ पूरी तरह से तय हो चुके हैं और मंगलवार यानी 4 मार्च से लागू होने जा रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या चीन के लिए अभी भी अतिरिक्त दस प्रतिशत बचा हुआ है, तो उन्होंने कहा कि मेक्सिको और चीन से हमारे देश में भारी मात्रा में फेंटेनाइल आता है, जहां से यह मेक्सिको और कनाडा जाता है.

ट्रंप ने यह भी दोहराया कि वह चीन से आयातित सभी वस्तुओं पर टैरिफ को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर देंगे, ताकि अमेरिका को फेंटेनाइल का निर्यात रोकने में विफल रहने पर बीजिंग को दंडित किया जा सके.

अमेरिका को होगा 9 बिलियन डॉलर का नुकसान

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने एक आदेश में कहा कि चीन ने 'अवैध दवा संकट को कम करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं.' इस बीच, सीईओ और अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी कि दोनों देशों पर ट्रंप के टैरिफ से वार्षिक अमेरिकी आयात में 9 बिलियन डॉलर का महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है और अत्यधिक एकीकृत उत्तरी अमेरिकी अर्थव्यवस्था बाधित हो सकती है.  

हमारे पास प्लान बी, सी, डी है- मैक्सिको

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने संघीय रजिस्टर नोटिस में पुष्टि की है कि टैरिफ मंगलवार को स्थानीय समयानुसार रात 12:01 बजे से लागू होंगे. उस समय से अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसी कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाना शुरू कर देगी, साथ ही कनाडाई ऊर्जा उत्पादों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगी.

मेक्सिको के अर्थव्यवस्था मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम की नियमित सुबह की प्रेस कॉन्फ्रेंस तक कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं होगी. उन्होंने प्रतिक्रिया देने का वादा करते हुए कहा, "हमारे पास प्लान बी, सी, डी है."

ओटावा जवाब देने के लिए तैयार

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि ओटावा जवाब देने के लिए तैयार है, लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी. रिपोर्ट के अनुसार, ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ और कनाडा के जवाबी उपाय दोनों देशों के लिए 'एक पूर्ण आपदा' होंगे.

बिजली के सीमा पार ट्रांसमिशन को रोक देंगे

फोर्ड ने कहा, "मैं जवाब नहीं देना चाहता, लेकिन हम ऐसी प्रतिक्रिया देंगे, जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी." उन्होंने कहा कि मिशिगन के ऑटो संयंत्र संभवतः एक सप्ताह के भीतर बंद हो जाएंगे और वह निकल शिपमेंट और ओंटारियो से अमेरिका तक बिजली के सीमा पार ट्रांसमिशन को रोक देंगे.

चीन ने टैरिफ तुरंत वापस लेने को कहा

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को वाशिंगटन के निर्णय के विरुद्ध जवाबी कदम उठाने का वचन दिया तथा अमेरिका से अपने टैरिफ को "तुरंत वापस लेने" का आग्रह किया, तथा इसे "अनुचित, निराधार तथा दूसरों के लिए हानिकारक" बताया.

सोमवार को ट्रंप की टिप्पणियों के कारण दोपहर के कारोबार में अमेरिकी शेयर बाज़ार में भारी गिरावट आई. उनकी टिप्पणियों के बाद मैक्सिकन पेसो और कनाडाई डॉलर दोनों में गिरावट आई.

calender
04 March 2025, 09:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag