score Card

'ये दुबई है, हमारा घर नहीं', होम एडवांटेज के सवाल पर रोहित शर्मा ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर रोहित शर्मा ने एक ही स्थान पर खेलने के किसी भी लाभ के दावों को खारिज करते हुए कहा कि टूर्नामेंट के अब तक के सभी तीन मैचों में दुबई में पिच अलग-अलग तरीके से खेली है. रोहित ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हर बार, पिच आपको अलग-अलग चुनौतियां दे रही है. हमने यहां जो तीन मैच खेले हैं, उनमें पिच ने अलग-अलग व्यवहार किया है. यह दुबई है. हमारा घर नहीं, हम यहां इतने मैच नहीं खेलते हैं और यह हमारे लिए भी नया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए 'होम एडवांटेज' के दावों को खारिज कर दिया है. टीम इंडिया इस इवेंट में अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है, जबकि दूसरी टीमें भारत के खिलाफ खेलने के लिए पाकिस्तान से यूएई आती-जाती रहती हैं. पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व क्रिकेटरों को यह बात रास नहीं आई है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने हाल ही में कहा कि पाकिस्तान मेजबान है, लेकिन भारत के पास घरेलू मैदान का फायदा है.

पिच अलग-अलग तरीके से खेली है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर रोहित शर्मा ने एक ही स्थान पर खेलने के किसी भी लाभ के दावों को खारिज करते हुए कहा कि टूर्नामेंट के अब तक के सभी तीन मैचों में दुबई में पिच अलग-अलग तरीके से खेली है. रोहित ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हर बार, पिच आपको अलग-अलग चुनौतियां दे रही है. हमने यहां जो तीन मैच खेले हैं, उनमें पिच ने अलग-अलग व्यवहार किया है. यह दुबई है. हमारा घर नहीं, हम यहां इतने मैच नहीं खेलते हैं और यह हमारे लिए भी नया है.

तीसरे मैच में पिच में स्विंग था

रोहित ने बताया कि जब भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहा था, तब नई गेंद के गेंदबाजों के लिए स्विंग थी. दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो मैचों में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं था. शुरुआती मदद की बदौलत, कीवी गेंदबाजों ने भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया, जिससे उनका स्कोर 30/3 हो गया. 

पिच पर क्या होने वाला है?

भारतीय कप्तान ने कहा कि हमने देखा कि जब गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे, तो गेंद थोड़ी स्विंग कर रही थी. हमने पहले दो मैचों में ऐसा नहीं देखा. पिछले मैच में हमें उतनी स्पिन देखने को नहीं मिली, लेकिन आज थोड़ी स्पिन देखने को मिली. इसलिए, हर सतह पर अलग-अलग चीजें हो रही हैं. इसलिए, ऐसा नहीं है कि हम जानते हैं कि इस पिच पर क्या होने वाला है और क्या नहीं होने वाला है.

calender
04 March 2025, 09:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag