score Card

मंगलवार को करें ये 6 आसान उपाय, दूर होंगे सभी संकट और मजबूत होगा मंगल ग्रह  

अगर आप जीवन में लगातार संघर्ष और परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो मंगलवार के दिन कुछ उपायों को अपनाकर हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. यह उपाय न केवल आपके मंगल ग्रह को मजबूत बनाएंगे, बल्कि आपके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति भी लाएंगे. तो चलिए उन उपायों के बार में जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है, और मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा के लिए शुभ माना जाता है.मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.साथ ही, अगर कुंडली में मंगल ग्रह अशुभ स्थिति में है या मंगल दोष बना हुआ है, तो मंगलवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से यह समस्या दूर हो सकती है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन किए गए कुछ खास उपाय जीवन में आ रही आर्थिक तंगी, पारिवारिक समस्याओं और मानसिक तनाव को दूर कर सकते हैं.आइए जानते हैं वे कौन-कौन से उपाय हैं जो मंगल ग्रह को शुभ बनाएंगे और जीवन के कष्टों को कम करेंगे. 

मंगलवार को करें ये उपाय

1. हनुमान जी की पूजा करें  

अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर है या अशुभ फल दे रहा है, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करें.हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें और उन्हें लाल फूल, गुड़-चना और बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं. 

2. लाल कपड़े में नारियल बांधकर करें ये उपाय  

मंगलवार के दिन एक नारियल को लाल कपड़े में बांधकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं या किसी नदी में प्रवाहित कर दें.इसे लगातार सात मंगलवार तक करने से मंगल दोष शांत होता है और परेशानियों से छुटकारा मिलता है. 

3. आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें ये काम  

अगर आप धन की कमी से परेशान हैं तो मंगलवार के दिन बंदर को गुड़, चना, केला या मूंगफली खिलाएं.धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा लगातार 11 मंगलवार तक करने से धन लाभ के योग बनते हैं और आय के स्रोत बढ़ते हैं. 

4. कर्ज से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय  

अगर आप कर्ज के बोझ से दबे हुए हैं, तो मंगलवार के दिन व्रत रखें और 108 बार "ॐ हनुमते नमः" मंत्र का जाप करें.इसके अलावा, हनुमान मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाने से भी आर्थिक परेशानियां कम होती हैं.

5. धन लाभ के लिए नारियल से करें ये उपाय  

धन वृद्धि और आर्थिक स्थिरता के लिए एक नारियल लेकर उसे अपने सिर के चारों ओर सात बार घुमाएं और फिर हनुमान मंदिर में चढ़ा दें.इस उपाय को कम से कम 5 से 6 सप्ताह तक लगातार करने से घर में धन की बरकत बनी रहती है. 

6. हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं  

मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं और इसे घर न लाएं.ऐसा लगातार 5-6 सप्ताह तक करने से जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

calender
04 March 2025, 08:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag