यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता पर अमेरिका ने पूरी तरह रोक लगाने का बड़ा फैसला किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह आदेश यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ व्हाइट हाउस में हुई तीखी बहस के कुछ ही दिनों बाद दिया है. अब अमेरिका ने शर्त रखी है कि जब तक यूक्रेन शांति के प्रति "सद्भावनापूर्ण प्रतिबद्धता" नहीं दिखाता, तब तक उसे कोई नई सैन्य मदद नहीं दी जाएगी.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह फैसला ट्रंप के निर्देश पर लिया गया है और इसमें सभी सैन्य सहायता को फिलहाल रोक दिया गया है. इतना ही नहीं, अमेरिका के बाहर मौजूद यूक्रेन को भेजे जाने वाले हथियार और रक्षा उपकरण भी इस फैसले के दायरे में आ गए हैं, जिससे यूक्रेन के लिए संकट और बढ़ सकता है.
ट्रंप-ज़ेलेंस्की की बहस के बाद बदला समीकरण व्हाइट हाउस में बीते हफ्ते ट्रंप और ज़ेलेंस्की की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. इस दौरान ज़ेलेंस्की ने रूस के खिलाफ सुरक्षा गारंटी की मांग की थी, लेकिन ट्रंप ने इसे ठुकरा दिया. इसके बाद अमेरिका और यूक्रेन के बीच संबंधों में तनाव और बढ़ गया. ज़ेलेंस्की अमेरिका एक खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए गए थे, लेकिन ट्रंप प्रशासन से भविष्य में रूस के संभावित हमले के खिलाफ सुरक्षा गारंटी मांगने के बाद यह समझौता विफल हो गया. इसके बाद ट्रंप प्रशासन ने सैन्य सहायता रोकने का फैसला किया.
यूक्रेन को भेजे जाने वाले सभी हथियारों पर लगी रोक रक्षा विभाग के अनुसार, अब यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद तब तक नहीं भेजी जाएगी, जब तक कि राष्ट्रपति ट्रंप यह तय नहीं कर लेते कि यूक्रेन शांति के लिए गंभीर है. इस फैसले के तहत अमेरिका के बाहर मौजूद सभी सैन्य उपकरणों और हथियारों की आपूर्ति भी रोक दी गई है. इनमें वे हथियार भी शामिल हैं, जो पोलैंड के पारगमन केंद्रों में थे या ट्रांसपोर्ट के दौरान अन्य देशों में थे.
ट्रंप ने पहले दी थी सैन्य मदद जनवरी में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेशी सहायता अनुदानों पर 90 दिनों की अस्थायी रोक का ऐलान किया था, लेकिन इसमें यूक्रेन को छूट दी गई थी और उसे सैन्य मदद मिलती रही. हालांकि, अब ट्रंप ने यूक्रेन की मदद पूरी तरह रोक दी है. रुबियो के मुताबिक, "जब तक प्रत्येक प्रस्तावित नए सौदे की समीक्षा और मंजूरी नहीं हो जाती, तब तक कोई नई धनराशि आवंटित नहीं की जाएगी." लेकिन इस घोषणा के बावजूद, यूक्रेन को सैन्य सहायता मिलती रही थी. अब हालिया फैसले से यह साफ हो गया है कि अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली मदद पर सख्त रुख अपना लिया है.
ज़ेलेंस्की पर भड़के ट्रंप और वेंस व्हाइट हाउस में हाल ही में हुई मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डिप्टी जेडी वेंस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई थी. वेंस ने ज़ेलेंस्की पर "एहसान फरामोश" होने का आरोप लगाया, जबकि ट्रंप ने कहा कि ज़ेलेंस्की "तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं."
यूरोप बना रहा शांति समझौते की योजना ट्रंप ने बार-बार यह बयान दिया है कि वे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन उन पर यह भी आरोप लगते रहे हैं कि वे क्रेमलिन की नीतियों का समर्थन कर रहे हैं. इस बीच, यूरोपीय नेता एक शांति समझौते की योजना तैयार कर रहे हैं, जिसे वे अमेरिका के सामने पेश करना चाहते हैं.