score Card

हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी मुसीबतें, बिजली आपूर्ति ठप, कई इलाकों में रास्ते बंद

Himachal heavy snowfall: हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड और लगातार हो रही बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है. लाहुल स्पीति समेत कई इलाकों में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है, जिससे प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने और अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड और लगातार हो रही बर्फबारी ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. लाहुल स्पीति समेत कई इलाकों में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है, जिससे प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने और अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है. बर्फबारी के चलते सैकड़ों सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, बिजली आपूर्ति ठप हो गई है और आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.  

मौसम खराब होने के कारण हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की तीन विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इसके अलावा, रोहतांग, शिंकुला, कुंजम और बारालाचा दर्रे में भारी हिमपात के कारण संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं. प्रशासन हालात सामान्य करने में जुटा है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी राहत कार्यों में बाधा बन रही है.  

बर्फबारी से फिर बढ़ी मुश्किलें

बीते दो दिनों की धूप के बाद सोमवार को एक बार फिर लाहुल स्पीति और आसपास के इलाकों में मौसम ने करवट ली. सुबह चोटियों पर हिमपात शुरू हुआ और दोपहर होते-होते मनाली समेत कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई. अटल टनल से लेकर पर्यटन नगरी मनाली तक बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है.

बर्फबारी के चलते लाहुल स्पीति और मनाली के ऊपरी इलाकों में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को एहतियात बरतने और यात्रा से बचने की चेतावनी दी है. मनाली में बिजली व्यवस्था पहले ही सुचारु होने लगी थी, लेकिन नई बर्फबारी के कारण फिर से कई इलाकों में बिजली ठप हो गई है.  

बिजली आपूर्ति ठप  

लाहुल घाटी में बर्फबारी के बाद सड़क बहाली का काम अंतिम चरण में था, लेकिन फिर से मौसम बिगड़ने से यह कार्य बाधित हो गया है. सैकड़ों सड़कें बंद हो गई हैं और प्रदेशभर में करीब 800 ट्रांसफॉर्मर खराब हो चुके हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. प्रशासन लगातार बहाली कार्य में जुटा है, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण दिक्कतें बनी हुई हैं.  

10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित  

मौसम की मार का असर बोर्ड परीक्षाओं पर भी पड़ा है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 4 मार्च से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की कुछ विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. खासकर लाहुल के उदयपुर, केलंग और चंबा के पांगी में परीक्षा सामग्री समय पर न पहुंचने के कारण यह फैसला लिया गया है. नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.  

बर्फबारी के कारण लोग परेशान

भारी बर्फबारी ने आम लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई लोग बर्फ के बीच फंस गए हैं और स्वास्थ्य सुविधाएं भी बाधित हो गई हैं. बड़ा भंगाल के निवासी सुनील कुमार की 60 वर्षीय मां निर्मला देवी गंभीर सांस की बीमारी से जूझ रही थीं, लेकिन बर्फबारी के कारण उन्हें अस्पताल ले जाना असंभव हो गया.  

calender
04 March 2025, 07:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag