ट्रंप का गायब होना और रूडी गिउलियानी की कार दुर्घटना ने बढ़ाई हलचल...सोशल मीडिया पर साजिशों की बौछार
अमेरिकी राजनीति में हलचल मच गई है जब डोनाल्ड ट्रंप चार दिनों तक सार्वजनिक जीवन से गायब रहे और उसी दौरान पूर्व न्यूयॉर्क मेयर रूडी गिउलियानी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. सोशल मीडिया पर दोनों घटनाओं को जोड़कर तरह-तरह की साजिशी थ्योरी फैल रही हैं. ट्रंप की पुरानी तस्वीर और गिउलियानी का हादसा चर्चा का विषय बन गया है.

Donald Trump Missing News : अमेरिकी राजनीति में हाल ही में एक ऐसी घटना हुई जिसने लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार चार दिनों तक सार्वजनिक जीवन से नदारद रहे. इस दौरान न तो वे मीडिया में दिखाई दिए और न ही किसी कार्यक्रम में शामिल हुए. उनकी अचानक अनुपस्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर कयासों का बाजार गर्म हो गया. यहां तक कि उनकी तबीयत खराब होने और उनके निधन तक की अफवाहें उड़ने लगीं.
आखिर चार दिनों तक ट्रंप कहां थे
लेकिन तस्वीर के सामने आने के बाद भी विवाद खत्म नहीं हुआ. इंटरनेट पर कई उपयोगकर्ताओं ने दावा किया कि यह तस्वीर नई नहीं है बल्कि 23 अगस्त को ली गई थी. इस दावे के पीछे उन्होंने यह तर्क दिया कि जॉन ग्रुडन ने उसी सप्ताह एक और तस्वीर साझा की थी, जिसमें ट्रंप बिल्कुल वही गोल्फ़िंग परिधान पहने हुए नजर आए थे. ऐसे में लोगों का संदेह और गहरा हो गया कि आखिर चार दिनों तक ट्रंप कहां थे और उनकी अचानक अनुपस्थिति की सच्चाई क्या है.
Could Rudy's accident be a distraction from Trump's disappearance which is a distraction from the Epstein files and Wednesday's hearings?
— Carlotta Pini 💙 🇺🇸🦅🌮 (@CarlottaPini) September 1, 2025
रूडी गिउलियानी का सड़क हादसा
ट्रंप के सार्वजनिक जीवन से गायब रहने के विवाद के बीच ही एक और बड़ी खबर सामने आई. न्यूयॉर्क सिटी के पूर्व मेयर और ट्रंप के करीबी सहयोगी रूडी गिउलियानी शनिवार रात एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए. यह हादसा न्यू हैम्पशायर के मैनचेस्टर इलाके के पास हुआ, जब वे अपने प्रवक्ता टेड गुडमैन के साथ किराए पर ली गई Ford Bronco कार में यात्रा कर रहे थे. तभी उनकी गाड़ी को एक 19 वर्षीय युवती द्वारा चलाई जा रही Honda HR-V ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 81 वर्षीय गिउलियानी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
दुर्घटना से पहले वे महिला की मदद कर रहे...
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दुर्घटना से ठीक पहले गिउलियानी एक महिला की मदद कर रहे थे, जो घरेलू हिंसा का शिकार हुई थी. उनके सुरक्षा प्रमुख माइकल रागुसा ने बताया कि गिउलियानी ने महिला की समस्या को पुलिस तक पहुँचाया और इसके बाद अपनी यात्रा जारी रखी. हालांकि, यह स्पष्ट किया गया कि दुर्घटना का इस घरेलू हिंसा के मामले से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर उठे साजिशी सवाल
ट्रंप के गायब होने और गिउलियानी के सड़क हादसे को भले ही सीधे तौर पर जोड़ना मुश्किल हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इन दोनों घटनाओं को एक साथ जोड़कर अलग-अलग तरह की साजिशी थ्योरी गढ़नी शुरू कर दीं. कुछ का मानना था कि गिउलियानी की दुर्घटना ट्रंप के चार दिनों तक गायब रहने की खबर से ध्यान हटाने की कोशिश हो सकती है. वहीं कुछ उपयोगकर्ताओं ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर ट्रंप के बारे में उठ रहे सवालों को दबाने के लिए गिउलियानी की जान पर खेला जा रहा है, तो यह राजनीति का एक बेहद अजीब और खतरनाक तरीका है.
राजनीतिक करियर हमेशा विवादों और सत्ता से...
इसके अलावा कई यूजर्स ने गिउलियानी की घरेलू हिंसा पीड़िता की मदद करने वाली बात पर भी शक जताया. उनका कहना था कि गिउलियानी का ऐसा करना उनकी छवि से मेल नहीं खाता, क्योंकि उनका राजनीतिक करियर हमेशा विवादों और सत्ता से जुड़े फैसलों पर केंद्रित रहा है. साथ ही कुछ लोगों ने तो यह भी दावा किया कि कहीं यह पूरी घटना एपस्टीन फाइल्स और आने वाली सुनवाई से ध्यान भटकाने की रणनीति तो नहीं.
घटनाओं से ज्यादा चर्चाओं ने पकड़ी रफ्तार
डोनाल्ड ट्रंप का चार दिन तक सार्वजनिक रूप से गायब रहना और उसके तुरंत बाद रूडी गिउलियानी का सड़क हादसे का शिकार होना, दोनों ही घटनाएँ अपने आप में बड़ी हैं. लेकिन इनसे भी ज्यादा चर्चा अब उन अफवाहों और साजिशी कहानियों की हो रही है, जिन्हें सोशल मीडिया पर लोग लगातार फैलाते जा रहे हैं. सच क्या है, यह शायद आने वाले समय में साफ हो, लेकिन अभी के लिए इतना जरूर है कि इन घटनाओं ने अमेरिकी राजनीति और जनता दोनों को नए सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.


