गाजा पर ट्रंप की नजर! निर्णायक मोड़ पर पहुंचा युद्ध, अब आगे क्या हैं बेंजामिन नेतन्याहू का प्लान

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष अपने अंतिम चरण में है और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में हमास को नष्ट करने, बंधकों की रिहाई और इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की रणनीति स्पष्ट की है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को अमेरिकी नियंत्रण में लेकर वहां आर्थिक विकास करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन इस पर अभी अंतिम सहमति नहीं बनी है.

इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष अब अपने अंतिम चरण में पहुंचता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सार्वजनिक रूप से यह स्पष्ट कर दिया है कि गाजा पट्टी में उनकी अगली रणनीति क्या होगी. 

गाजा पर अमेरिकी कब्जे का प्रस्ताव

इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी को अमेरिकी नियंत्रण में देने का प्रस्ताव रखा है. हालांकि, इस पर अभी अंतिम सहमति नहीं बन पाई है. यदि यह प्रस्ताव स्वीकार होता है, तो यह इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष में अमेरिकी नीति में एक बड़ा बदलाव होगा. 

नेतन्याहू का ऐलान

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि डेढ़ साल की जंग के बाद इजरायल पहले से अधिक मजबूत हो गया है. उन्होंने गाजा में इजरायल के तीन प्रमुख लक्ष्यों को स्पष्ट किया:

हमास की सेना और शासन को पूरी तरह नष्ट करना

इजरायल के सभी बंधकों को सुरक्षित रिहा कराना

यह सुनिश्चित करना कि गाजा से भविष्य में कोई खतरा ना हो

उन्होंने यह भी कहा कि इस संघर्ष के बाद ईरान समर्थित आतंकी गुट सबसे कमजोर स्थिति में आ गए हैं और इजरायल अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. 

ट्रंप की योजना: अमेरिका करेगा गाजा का आर्थिक विकास

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर फिलिस्तीनी कहीं और बस जाते हैं, तो अमेरिका गाजा पर नियंत्रण कर लेगा और वहां आर्थिक विकास करेगा. हालांकि, उन्होंने इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की. 

क्या बदलेगी अमेरिकी नीति?

अगर अमेरिका गाजा पर कब्जा करने की योजना पर आगे बढ़ता है, तो ये इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर अमेरिकी नीति में ऐतिहासिक बदलाव होगा. फिलहाल, इस पर कोई अंतिम सहमति नहीं बनी है, लेकिन इस मुद्दे को लेकर वैश्विक स्तर पर चर्चा तेज हो गई हैं. 

calender
05 February 2025, 12:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो