ट्रंप की शांति योजना हुई फेल... इजरायल ने गाजा पर फिर बरसाए बम, 16 फिलिस्तीनियों की हुई दर्दनाक मौत
Israeli attack on Hamas : इजरायल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के बीच हमास पर हमला किया, जिसमें कम से कम 16 फिलिस्तीनी मारे गए. हमला गाजा के शरणार्थी शिविरों और स्कूलों पर हुआ, जहां लोग विस्थापित थे. ट्रंप की 20 सूत्रीय योजना पर हमास की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस हमले से गाजा में तनाव बढ़ गया है और स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Israeli attack on Hamas : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के बीच इजरायल ने हमास पर बड़ा और घातक हमला किया है. इस हमले में कम से कम 16 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. गाजा के स्थानीय अस्पतालों ने बताया कि मृतकों में वे लोग भी शामिल हैं, जो विस्थापित होकर शहर के एक स्कूल में शरण लिए थे. अल-फलाह स्कूल पर दो बार हुए हमलों में सबसे पहले मारे गए लोगों की मदद के लिए आए अन्य लोग भी हमले में फंसे. इसके अलावा, गाजा शहर के पश्चिमी हिस्से में पेयजल टैंक के पास पांच फलस्तीनी मारे गए.
विस्थापितों और शरणार्थियों पर हमले की चिंता
ट्रंप की 20 सूत्रीय शांति योजना और हमास की चुप्पी
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति स्थापित करने के लिए 20 सूत्रीय शांति योजना पेश की है, जिसका अब तक हमास की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. इजरायल की ओर से इस शांति प्रस्ताव पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया न आने के बाद इस बड़े हमले को अंजाम दिया गया, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है. इजरायली सेना ने हमलों पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.


