score Card

G7 सम्मेलन बीच में छोड़ रहे ट्रंप, तेहरान को लेकर जारी की वार्निंग

Donald Trump G7 Summit: कनाडा में जारी G7 सम्मेलन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक एक दिन पहले ही रवाना होने का फैसला किया है. उन्होंने मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव का हवाला देते हुए सभी को तुरंत तेहरान खाली करने की कड़ी चेतावनी दी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Donald Trump G7 Summit: कनाडा में चल रहे जी7 (G7) शिखर सम्मेलन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अचानक घोषणा की कि वह सम्मेलन को एक दिन पहले ही छोड़कर अमेरिका लौट रहे हैं. इस फैसले के पीछे उन्होंने मध्य पूर्व में तेजी से बिगड़ते हालात को वजह बताया. ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे जल्दी लौटना होगा वजहें साफ हैं."

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन ने इस जानकारी की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की. उन्होंने लिखा, "काफी कुछ हासिल हुआ, लेकिन मध्य पूर्व में तेजी से बदलते घटनाक्रम के चलते राष्ट्रपति ट्रंप आज रात राज्य प्रमुखों के साथ डिनर के बाद रवाना होंगे."

तेहरान तुरंत खाली करने की ट्रंप की चेतावनी

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को सभी लोगों से तेहरान को तुरंत खाली करने की अपील की. उन्होंने ईरान के साथ परमाणु समझौते पर फिर से जोर देते हुए कहा कि ईरान को वह "डील" साइन करनी चाहिए थी, जो उन्हें पहले ही बताई गई थी.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "ईरान को वह डील साइन करनी चाहिए थी जो मैंने उन्हें बताई थी. कितनी शर्म की बात है और कितना मानवीय जीवन व्यर्थ गया. सीधे शब्दों में कहूं तो, ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते. मैंने यह बार-बार कहा है! सभी को तेहरान से तुरंत बाहर निकल जाना चाहिए!"

ट्रंप ने G7 मसौदा बयान पर साइन करने से किया इनकार

एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने G7 नेताओं के उस मसौदा बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है जिसमें इजरायल-ईरान संघर्ष को शांत करने की अपील की गई थी.

हालांकि, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्रंप की जल्द वापसी को सकारात्मक बताया और कहा कि यह मध्य पूर्व में युद्धविराम सुनिश्चित करने के प्रयासों को आगे बढ़ा सकता है. मैक्रों ने मीडिया से कहा, "वास्तव में एक प्रस्ताव दिया गया है जिसमें मुलाकात और बातचीत की बात कही गई है. यह प्रस्ताव खास तौर पर युद्धविराम पाने और व्यापक चर्चा की शुरुआत के लिए है."

G7 में गहराता मतभेद

ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और यूरोपीय संघ के नेता कनाडा के रॉकी पर्वत स्थित कनानास्किस में मंगलवार तक शिखर सम्मेलन के लिए एकत्र हुए थे. हालांकि यूक्रेन और इजरायल-ईरान संघर्ष को लेकर साझा सहमति बनती नहीं दिखी.

ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का समर्थन करते हुए कई सहयोगी देशों पर टैरिफ भी लगाए हैं, जिससे आपसी मतभेद और गहरे हो गए हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जी7 नेताओं ने प्रवासन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिटिकल मिनरल्स पर कई मसौदा दस्तावेज तैयार किए हैं, लेकिन अमेरिका ने किसी पर भी समर्थन नहीं जताया. एक यूरोपीय राजनयिक के मुताबिक, ट्रंप की अनुपस्थिति में कोई भी साझा घोषणा जारी होना मुश्किल है.

calender
17 June 2025, 08:20 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag