score Card

ट्रंप बदल रहे रक्षा विभाग का नाम, 'डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस' अब कहलाएगा 'डिपार्टमेंट ऑफ वॉर'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस का नाम बदलकर डिपार्टमेंट ऑफ वॉर किया जाएगा. ट्रंप का कहना है कि यह नाम ज्यादा शक्तिशाली और प्रभावशाली सुनाई देता है. ये अमेरिका की जीत की पहचान को दर्शाता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

US Department of War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक चौंकाने वाला बयान देते हुए संकेत दिया कि वह अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस (Department of Defence) का नाम बदलकर डिपार्टमेंट ऑफ वॉर (Department of War) करने जा रहे हैं. ट्रंप का कहना है कि ये नाम ज्यादा ताकतवर और बेहतर सुनाई देता है.

फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप इस बदलाव को अमल में लाने के लिए शुक्रवार को एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर करेंगे. व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस नाम उन्हें उतना प्रभावशाली नहीं लगता जितना कि डिपार्टमेंट ऑफ वॉर.

क्यों बदला जा रहा विभाग का नाम?

ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, "पीट हेगसेथ ने रक्षा विभाग कहकर शुरुआत की. और किसी तरह यह मुझे अच्छा नहीं लगा, आप जानते हैं. हम रक्षा विभाग क्यों हैं? तो, इसे पहले युद्ध विभाग कहा जाता था. और, यह ज्यादा जोरदार लगता था, और जैसा कि आप जानते हैं, हमने पहला विश्व युद्ध जीता, दूसरा विश्व युद्ध जीता. हमने सब कुछ जीता. अब, हमारे पास रक्षा विभाग है, हम रक्षक हैं."

उन्होंने आगे यह भी कहा कि उनका मानना है कि अमेरिका को सिर्फ डिफेंस तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि ऑफेंसिव अप्रोच भी अपनानी चाहिए. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका पहले जब डिपार्टमेंट ऑफ वॉर नाम का इस्तेमाल करता था, तब वह हर युद्ध जीतता था. उनका मानना है कि यह नाम अमेरिका की ताकत और आक्रामक रुख को बेहतर तरीके से दर्शाता है.

कैबिनेट से मांगा वोट

ट्रंप ने अपनी कैबिनेट टीम की ओर मुड़ते हुए कहा, "मुझे नहीं पता, अगर आप लोग, जो मेरे पीछे खड़े हैं, वोट देकर इसे वापस उसी स्थिति में बदलना चाहते हैं जब हम हमेशा युद्ध जीतते थे, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. ठीक है? अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो मुझे बताएं. मुझे लगता है कि युद्ध विभाग को यह ज्यादा बेहतर लगा."

अमेरिकी रक्षा विभाग के नाम का इतिहास

  • 1789: अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ वॉर की स्थापना हुई थी, जिसके तहत सभी स्थलीय और नौसैनिक मामलों का संचालन होता था.

  • 1798: अलग से नेवी डिपार्टमेंट बनाया गया.

  • द्वितीय विश्व युद्ध के बाद: राष्ट्रपति हैरी एस. ट्रूमैन ने 1947 में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत आर्मी और एयरफोर्स के अलग विभाग बनाए.

  • 1949: नेशनल मिलिट्री एस्टैब्लिशमेंट (NME) को पेंटागन के अंतर्गत लाया गया और इसका नाम बदलकर डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस कर दिया गया.

calender
05 September 2025, 07:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag