score Card

ट्रंप देंगे यूक्रेन को अमेरिका का एडवांस हथियार,पुतिन ने जताई नाराजगी

ट्रंप ने पुतिन पर गुस्सा जताते हुए कहा, कि उन्होंने शांति की बात कही थी और फिर यूक्रेन पर अपने हमले तेज कर दिए। रूसी नेता के प्रति बढ़ती नाराज़गी के बीच,अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह कीव में पैट्रियट वायु रक्षा मिसाइलें भेजेंगे

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Trump-Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि रूस की बढ़ती आक्रामकता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बिगड़ते रिश्तों के बीच अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली प्रदान करेगा. यह कदम रूस-यूक्रेन युद्ध में नया मोड़ ला सकता है, जहां शांति वार्ता के प्रयास बार-बार विफल हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रम्प ने रूसी हमलों से यूक्रेन की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाने की बात कही. उन्होंने पुतिन के दोहरे रवैये पर नाराजगी जताई और संकेत दिया कि रूस पर नए प्रतिबंध भी जल्द लागू हो सकते हैं. यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब यूक्रेनी शहरों पर रूसी मिसाइल और ड्रोन हमले तेज हो गए हैं.

अमेरिकी रक्षा प्रणाली 

ट्रम्प ने जॉइंट बेस एंड्रयूज में कहा, 'हम उन्हें पैट्रियट्स भेजेंगे, जिनकी उन्हें सख्त जरूरत है. मैं अभी संख्या पर सहमत नहीं हुआ हूं, लेकिन उन्हें कुछ पैट्रियट्स मिलेंगे क्योंकि उन्हें सुरक्षा की जरूरत है.' साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि यूक्रेन को अत्याधुनिक सैन्य उपकरण प्रदान किए जाएंगे, जिनके लिए कीव को पूर्ण भुगतान करना होगा. यह प्रणाली सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों और उन्नत विमानों से मुकाबला करने में सक्षम है.

पुतिन पर ट्रम्प की नाराजगी

ट्रम्प ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के प्रति अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं राष्ट्रपति पुतिन से बहुत निराश हूं. मुझे लगता था कि वो जो कहते हैं, वो करते हैं. और वो इतनी खूबसूरती से बात करते हैं, फिर रात में लोगों पर बम गिरा देते हैं. मुझे ये पसंद नहीं है.' यह बयान पुतिन के साथ 3 जुलाई को हुई फोन कॉल के बाद आया, जिसमें रूसी नेता ने युद्ध को और बढ़ाने का संकेत दिया था.

क्या मिलेंगे खतरनाक हथियार?

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों से बचाव के लिए उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों की मांग की है. ट्रम्प ने संकेत दिया कि कीव को 'बेहद परिष्कृत सैन्य उपकरणों के विभिन्न टुकड़े' मिलेंगे, जिनमें लंबी दूरी के आक्रामक हथियार भी शामिल हो सकते हैं. एक्सियोस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प और नाटो मह drink महासचिव मार्क रूट के साथ सोमवार को होने वाली बैठक में इस नए सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की जाएगी.

रूस पर नए प्रतिबंधों की संभावना

ट्रम्प ने रूस पर नए प्रतिबंधों की संभावना पर कहा, 'हम देखेंगे कि कल क्या होगा, ठीक है?' इससे पहले, अमेरिकी सीनेटरों ने एक द्विदलीय विधेयक पेश किया, जो ट्रम्प को रूस और उसके सहयोगी देशों पर कड़े प्रतिबंध लगाने की शक्ति देगा. रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा, 'यह वास्तव में इस युद्ध को समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प के पास उपलब्ध एक बड़ा हथौड़ा है.'

ट्रम्प की नीति में बदलाव

जनवरी 2025 में व्हाइट हाउस में दूसरी बार प्रवेश करने के बाद, ट्रम्प ने शुरू में शांति वार्ता की उम्मीद में रूस पर प्रतिबंधों से परहेज किया था. हालांकि, रूसी हमलों की निरंतरता और शांति वार्ता में असफलता ने उनके धैर्य को तोड़ दिया. अब उनका यह कदम यूक्रेन को सैन्य समर्थन बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव दर्शाता है.

calender
14 July 2025, 11:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag