score Card

पिछले 24 घंटो में पाकिस्तान में टीटीपी के 16 हमले, सेना को भारी नुकसान

पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पिछले 24 घंटों में 16 बड़े हमले किए, जिनमें कई सैनिक मारे गए और सुरक्षा चौकियों व निगरानी सिस्टम नष्ट हुए. सबसे ज्यादा हमले चितराल और दक्षिण वजीरिस्तान में हुए. बढ़ती TTP गतिविधियों ने पाकिस्तानी सेना के लिए गंभीर चुनौती पैदा कर दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

TTP attacks Pakistan Army (रमन सैनी): पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने बीते 24 घंटों के भीतर पाकिस्तानी सेना पर 16 बड़े हमले किए हैं. इन हमलों में कई सैनिकों के मारे जाने और कई चौकियों, निगरानी सिस्टम के नष्ट होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार, सबसे अधिक पांच हमले चितराल जिले में हुए. आतंकियों ने डोरोस इलाके में स्थित अरसून कैंटोनमेंट, लाचिघाई, मैनज ख्वार, और एसपीजी नाइन पोस्ट्स पर मिसाइल और भारी हथियारों से हमला किया. इन हमलों में सेना को भारी नुकसान हुआ है और इलाके की कई सर्विलांस सिस्टम नष्ट कर दिए गए हैं.

कई जगहों पर हमले

इसी तरह, दक्षिण वजीरिस्तान में भी पांच हमले किए गए. टीटीपी आतंकियों ने आजम वरसाक और जरमेलिना के इलाकों में सुरक्षा चौकियों पर स्नाइपर और डायरेक्ट फायर अटैक किया. इसमें कई सैनिकों की मौत और निगरानी कैमरों को नुकसान होने की पुष्टि हुई है. उत्तर वजीरिस्तान में दो हमले हुए, एक मीरन शाह में और दूसरा मीर अली में. दोनों जगहों पर सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया, जिससे जानी व वित्तीय नुकसान हुआ. ओरकजई जिले के घाल्जो क्षेत्र में टीटीपी ने सेना की एक पोस्ट पर धावा बोला. कई घंटे चली मुठभेड़ के बाद आतंकियों ने एक चौकी पर कब्ज़ा कर उसे जला दिया और वहां से हथियार व गोला-बारूद लूट लिया.

पाकिस्तानी सेना में मचा हड़कंप

इसके अलावा, टैंक जिले के जंडोला क्षेत्र में एक स्नाइपर अटैक में एक सैनिक मारा गया और निगरानी कैमरा तबाह हो गया. इसी तरह खैबर और बाजौर प्रांतों में भी एक-एक स्नाइपर अटैक किया गया, जिनमें कई सैनिकों की मौत व घायल होने की खबर है. लगातार बढ़ रहे इन हमलों से पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारों का कहना है कि अफगान सीमा से सटे इलाकों में टीटीपी की गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं और यह स्थिति पाकिस्तानी सेना के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी है.

calender
24 October 2025, 10:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag