आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थम्मा का शानदार प्रदर्शन, तीन में कमाए इतने करोड़, दर्शकों ने लुटाया खूब प्यार
‘थम्मा’, आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म, दिवाली पर रिलीज़ हुई और तीन दिनों में ₹55.10 करोड़ का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी. फिल्म की कहानी बेताल और पिशाच जैसी प्राचीन शक्तियों के इर्द-गिर्द घूमती है और आलोचकों व दर्शकों दोनों ने सराहा.

‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद, मैडॉक फिल्म्स ने फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थम्मा’ पेश की. आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की प्रमुख भूमिकाओं वाली यह वैम्पायर हॉरर-कॉमेडी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. शुरुआती प्रतिक्रियाओं और दर्शकों की उत्साही भागीदारी के चलते फिल्म ने सिर्फ़ तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ₹50 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है.
थम्मा का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
ट्रेड एनालिटिक्स साइट Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘थम्मा’ ने पहले दिन ₹24 करोड़ की शानदार कमाई की. दूसरे दिन भी फिल्म ने अपनी गति बनाए रखते हुए ₹18.6 करोड़ की कमाई दर्ज की. तीसरे दिन थोड़ी गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने ₹12.5 करोड़ की कमाई की. तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब ₹55.10 करोड़ हो गया है.
फिल्म ने काजोल की हालिया हॉरर फिल्म ‘मां’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पहले ही पीछे छोड़ दिया है. ‘मां’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹36.08 करोड़ और दुनिया भर में ₹49.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी इसी सप्ताह रिलीज़ हुई थी, लेकिन फिलहाल आयुष्मान खुराना की ‘थम्मा’ बॉक्स ऑफिस पर आगे चल रही है. इसके अलावा, ‘थम्मा’ वरुण धवन की ‘भेड़िया’ के लाइफटाइम कलेक्शन के करीब पहुंच रही है, जिसने भारत में कुल ₹68.99 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.
फिल्म की कहानी
‘थम्मा’ का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और इसे नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने लिखा है. यह मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी दुनिया की चौथी किस्त है. कहानी आयुष्मान खुराना द्वारा निभाए गए पत्रकार आलोक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक रहस्यमयी महिला (रश्मिका मंदाना) से मिलने के बाद बेताल नामक पिशाच में बदल जाता है. उसे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी द्वारा निभाए गए प्राचीन दुष्ट की रक्तपिपासा से मानवता को बचाना होता है.
फिल्म को आलोचकों से भी काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. दर्शकों ने भी इसकी हॉरर और कॉमेडी का संतुलन सराहा. तीन दिनों में ₹55.10 करोड़ का कलेक्शन और दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया यह संकेत देती है कि ‘थम्मा’ मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी दुनिया में एक मजबूत नाम के रूप में उभर रही है. यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी प्रेमियों के लिए दिवाली का बड़ा मनोरंजन साबित हुई है और आगे के दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर इसकी बढ़त जारी रहने की उम्मीद है.


