तुर्की की मुश्किलें बढ़ीं: भारत विरोधी रुख पर भारतीय पर्यटकों ने दिखाया आईना
तुर्की ने भारत-पाक तनाव के दौरान खुलेआम पाकिस्तान का साथ देकर भारतीयों की नाराजगी मोल ले ली है. अब इसका असर उसके व्यापार से लेकर पर्यटन तक हर क्षेत्र में साफ दिखने लगा है. भारतीयों ने तुर्की का बहिष्कार करने का मन बना लिया है – और इस बार जिम्मा उठाया है खुद आम लोगों ने.
Turkey Faces the Heat: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के वक्त तुर्की ने जिस तरह से पाकिस्तान का साथ दिया, वो अब उसके लिए भारी पड़ता नजर आ रहा है. भारतीयों ने तुर्की को सबक सिखाने की ठान ली है और अब उसका असर धीरे-धीरे दिखने भी लगा है. पहले तुर्की से आने वाले सेब, ज्वेलरी और ड्राई फ्रूट्स को लेकर लोगों ने विरोध जताया लेकिन अब बात यहां तक पहुंच गई है कि भारतीय पर्यटक तुर्की की बजाय दूसरी जगहों पर जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey और #TurkeyNotWelcome जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जिसमें लोग खुलकर तुर्की की नीतियों पर नाराजगी जता रहे हैं. भारत के लोग अब यह तय कर चुके हैं कि जो देश हमारे दुश्मन के साथ खड़ा होगा, वो हमारे पैसे का हकदार नहीं है. "अब तुर्की नहीं, अब भारत और भारत का साथ देने वाले ही हमारी पसंद हैं."


