score Card

यूक्रेन की लगातार उकसावे वाली कार्रवाई, रूस के सैन्य अड्डे के बाद अब ब्रिज को बनाया निशाना, अब पुतिन करेंगे बड़ा धमाका

यूक्रेन ने तीसरी बार क्रीमिया पुल को निशाना बनाते हुए पानी के नीचे 1,000 किलो विस्फोटक से हमला किया. यह पुल रूस की सैन्य आपूर्ति का अहम मार्ग माना जाता है. यूक्रेन ने इसे वैध सैन्य लक्ष्य बताया और रणनीतिक दबाव बनाकर पुल को अस्थायी रूप से बंद करा दिया, हालांकि बाद में यातायात बहाल कर दिया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

यूक्रेन ने एक बार फिर क्रीमिया पुल को निशाना बनाते हुए एक बड़ा हमला किया. यह पुल रूस को क्रीमिया प्रायद्वीप से जोड़ता है और 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद से कई बार हमलों का केंद्र बन चुका है. इस बार यूक्रेन की गुप्तचर एजेंसी एसबीयू (SBU) ने विशेष ऑपरेशन के तहत यह हमला किया, जिसे उसने 'एक नया और अनूठा मिशन' बताया.

तीसरी बार किया गया हमला

यूक्रेन की एसबीयू ने दावा किया कि यह क्रीमिया पुल पर तीसरी बार की गई उनकी कार्रवाई है. जारी किए गए वीडियो फुटेज में पानी से उठते धमाके और पुल के किनारों से उड़ते मलबे को देखा जा सकता है. हालांकि विस्फोट के असर की पूरी तस्वीर अब तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ हिस्सों में नुकसान दिखा है. 19 किलोमीटर लंबे इस पुल पर हमले के बावजूद मंगलवार दोपहर तक यातायात सामान्य रूप से चलता दिखा.

अस्थायी रूप से रोका गया यातायात

रिपोर्टों के अनुसार, हमले के बाद पुल पर लगभग चार घंटे के लिए आवाजाही को रोक दिया गया था. यह सुरक्षा कारणों से किया गया ताकि नुकसान का आकलन किया जा सके और किसी संभावित दूसरे हमले से बचाव किया जा सके. हालांकि, शाम होते-होते पुल को दोबारा सामान्य आवागमन के लिए खोल दिया गया.

पानी के नीचे विस्फोटक से हमला

यूक्रेनी एजेंसी एसबीयू ने बताया कि इस हमले में पुल के नीचे स्थित एक खंभे को निशाना बनाकर उस पर 1,000 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक सामग्री विस्फोटित की गई. इस तरह का हमला दिखाता है कि यूक्रेन अब तकनीकी और रणनीतिक रूप से अधिक सक्षम हो चुका है और गुप्त अभियानों को सफलता से अंजाम दे रहा है.

यूक्रेन ने बताया 'वैध सैन्य लक्ष्य'

कीव सरकार का कहना है कि क्रीमिया पुल सैन्य दृष्टिकोण से एक वैध लक्ष्य है, क्योंकि इसका उपयोग रूसी सेना द्वारा हथियारों, सैन्य उपकरणों और सैनिकों को अग्रिम मोर्चों तक पहुंचाने में किया जाता रहा है. यूक्रेन इसे रूसी आपूर्ति श्रृंखला की अहम कड़ी मानता है, और उसका मानना है कि इस पुल को निष्क्रिय करना रूस की सैन्य क्षमता को कमजोर करने की दिशा में जरूरी कदम है.

calender
03 June 2025, 06:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag