चीन को खत्म करने की तैयारी में अमेरिका! पेंटागन के गुप्त डॉक्यूमेंट से खुला बड़ा राज
ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ती जा रही है. इस तनाव के बीच पेंटागन का एक अत्यंत गोपनीय दस्तावेज सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

अमेरिका और चीन में ताइवान को लेकर बढ़ते तनाव के बीच पेंटागन का एक अत्यंत गोपनीय दस्तावेज सामने आया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दस्तावेज में चेतावनी दी गई है कि अगर ताइवान पर चीनी हमले को रोकने की कोशिश की गई, तो अमेरिकी सेना को भारी नुकसान होगा. चीन के सस्ते लेकिन आधुनिक हथियार अमेरिका के महंगे सिस्टम को आसानी से नष्ट कर देंगे. बता दें, यह रिपोर्ट ट्रंप प्रशासन को सौंपी गई थी.
दस्तावेज की मुख्य बातें
"ओवरमैच ब्रीफ" नामक इस गोपनीय रिपोर्ट को पेंटागन के नेट असेसमेंट कार्यालय ने तैयार किया. इसमें अमेरिकी लड़ाकू विमानों, बड़े जहाजों और उपग्रहों को नष्ट करने की चीनी क्षमता पर जोर दिया गया. युद्ध अभ्यासों में अमेरिका का सबसे बड़ा विमानवाहक पोत यूएसएस जेराल्ड आर फोर्ड अक्सर नष्ट दिखाया गया. रिपोर्ट कहती है कि अमेरिका की आपूर्ति श्रृंखला कमजोर है, जबकि चीन के पास हर तरह के काउंटर उपाय मौजूद हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब 2021 में बाइडेन प्रशासन को यह ब्रीफ मिली, तो अधिकारी का चेहरा पीला पड़ गया. उन्हें एहसास हुआ कि अमेरिका के हर हथकंडे का चीन के पास जवाब तैयार है. पेंटागन अब महंगे हथियारों पर निर्भरता कम करने की सोच रहा है.
चीनी हैकिंग का खतरा
रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि चीन समर्थित हैकिंग ग्रुप वोल्ट टाइफून ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों के बिजली नेटवर्क, संचार लाइनें और जल आपूर्ति सिस्टम में मैलवेयर डाल दिया है. इससे प्रशांत क्षेत्र में संकट आने पर अमेरिकी सेना की तैनाती बाधित हो सकती है. यह नागरिक जीवन को भी प्रभावित करेगा.
ताइवान तनाव का बैकग्राउंड
चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और 2027 तक कब्जा करने की तैयारी कर रहा है. चीनी प्रवक्ता पेंग किंगेन ने कहा कि वे विदेशी हस्तक्षेप को कुचल देंगे. ताइवान के प्रधानमंत्री चो जुंग-ताई ने साफ कहा कि द्वीप के 23 मिलियन लोगों का भविष्य चीन में विलय का नहीं है.
अमेरिका ताइवान का समर्थन करता है, लेकिन युद्ध सिमुलेशन में हार का डर सता रहा है. यह रिपोर्ट अमेरिकी रक्षा नीति पर सवाल उठाती है. पेंटागन को अब ड्रोन और साइबर क्षमताओं पर फोकस करना होगा.


