score Card

भारत पर अमेरिकी आरोप फिर तेज, रूसी तेल खरीद को लेकर वाइट हाउस की आपत्ति

अमेरिका ने भारत पर रूस और चीन के करीब जाने का आरोप लगाते हुए हथियार बिक्री को जोखिम भरा बताया, खासकर रूसी तेल की खरीद को लेकर. भारत ने जवाब में कहा कि वह अपने आर्थिक हित में फैसले लेता है और केवल उसे ही निशाना बनाना अनुचित है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रूसी तेल की खरीद को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर भारत को निशाने पर लिया है. इस बार वाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि भारत रूस और चीन के करीब जा रहा है, जिससे उसे अमेरिकी हथियार बेचना अब जोखिम भरा लगने लगा है. हालांकि भारत ने स्पष्ट किया है कि वह केवल अपने राष्ट्रीय हित में फैसले लेता है और तेल खरीद जैसे मामलों में उसे अनुचित रूप से टारगेट किया जा रहा है.

पीटर नवारो का आरोप

एक लेख में अमेरिका के व्यापारिक सलाहकार पीटर नवारो ने कहा कि भारत अब रूस और चीन दोनों से गहरे संबंध बना रहा है. उन्होंने लिखा कि अगर भारत चाहता है कि उसे एक रणनीतिक साझेदार की तरह माना जाए, तो उसे वैसा आचरण भी करना चाहिए. नवारो का यह बयान ऐसे समय आया है जब वैश्विक मंचों पर भारत को अमेरिका का करीबी सहयोगी माना जाता है.

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत रूसी तेल खरीद कर उसे महंगे उत्पादों के रूप में दूसरे देशों को निर्यात कर रहा है और इस प्रक्रिया में मास्को को अमेरिकी डॉलर प्रदान कर रहा है, जिसकी रूस को जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे रिश्तों के चलते भारत को अत्याधुनिक अमेरिकी हथियार देना एक जोखिमपूर्ण निर्णय हो सकता है.

ट्रंप की टैरिफ नीति और दबाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भारत के खिलाफ सख्त रुख अपना चुके हैं. उन्होंने पहले भारत पर 25% टैरिफ लगाया और बाद में इसमें 25% और जोड़ दिए. यह निर्णय BRICS देशों के आर्थिक प्रभाव और अमेरिका को हो रहे नुकसान के आधार पर लिया गया था. ट्रंप प्रशासन के दौरान भारत को रूसी तेल खरीदने पर आर्थिक दंड का भी सामना करना पड़ा था.

भारत का जवाब

भारत ने इन आरोपों को पहले ही खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि भारत जो भी निर्णय लेता है, वह देश के आर्थिक हितों को ध्यान में रखकर होता है. भारत ने यह भी बताया कि यूरोपीय संघ के कई देश भी रूस से तेल और अन्य सामान खरीद रहे हैं, फिर केवल भारत को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है?

calender
18 August 2025, 04:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag