score Card

अमेरिका में F-35 फाइटर जेट क्रैश, पायलट ने समय रहते लगाई छलांग, देखें Video

कैलिफोर्निया में अमेरिकी नौसेना का एक F-35 फाइटर जेट बुधवार शाम लेमूर एयर स्टेशन के पास क्रैश हो गया. हादसे के वक्त पायलट ने सुरक्षित रूप से खुद को इजेक्ट कर लिया. जलते मलबे से उठते धुएं के बीच राहत व बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया. सोशल मीडिया पर हादसे के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

US Navy F-35 Jet Crash: कैलिफोर्निया के लेमूर नेवल एयर स्टेशन के पास बुधवार शाम एक अमेरिकी नौसेना का F-35 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई और धुएं का गुबार आसमान में छा गया. राहत की बात यह रही कि पायलट ने समय रहते खुद को इजेक्ट कर लिया और वह सुरक्षित है.

यह दुर्घटना शाम करीब 6:30 बजे हुई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि विमान के मलबे से भयंकर धुआं निकल रहा है और घटनास्थल पर दमकल और आपातकालीन सेवाएं पहुंच रही हैं. नौसेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह F-35 फाइटर जेट VF-125 स्क्वाड्रन का हिस्सा था, जिसे रफ रेडर्स के नाम से जाना जाता है.

कैसे हुआ हादसा?

नेवी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह हादसा नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास हुआ, जो फ्रैस्नो शहर से करीब 40 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. यह जगह अमेरिका के पश्चिमी तट पर नौसेना के स्ट्राइक फाइटर एयरक्राफ्ट ऑपरेशन्स का प्रमुख केंद्र है.

पायलट समय रहते बचाई अपनी जान

नेवी ने पुष्टि की है कि पायलट ने सफलतापूर्वक खुद को विमान से बाहर निकाल लिया. फिलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. नौसेना और संबंधित एजेंसियों द्वारा हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.

दुर्घटनाग्रस्त विमान VF-125 स्क्वाड्रन का हिस्सा था, जिसे रफ रेडर्स के नाम से जाना जाता है. यह स्क्वाड्रन फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन की भूमिका निभाता है और F-35 फाइटर जेट उड़ाने की ट्रेनिंग देता है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे आग की लपटों से घिरा विमान का मलबा पड़ा हुआ है और भारी धुआं चारों ओर फैल रहा है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था.

calender
31 July 2025, 11:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag