score Card

एक्ट्रेस-राजनेता खुशबू सुंदर बनीं तमिलनाडु BJP की उपाध्यक्ष, पार्टी अध्यक्ष नैनार नागेन्द्रन ने किया ऐलान

एक्ट्रेस-राजनेता खुशबू सुंदर को तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पार्टी अध्यक्ष नैनार नागेन्द्रन ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंजूरी से की गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Khushbu Sundar: अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर को तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बुधवार को यह घोषणा तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष नैनार नागेन्द्रन ने की. उन्होंने बताया कि खुशबू को राज्य स्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो पार्टी के भीतर उनके बढ़ते कद और सक्रियता का प्रतीक है.

खुशबू सुंदर ने 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था और पिछले साल ही उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. अब उन्हें राज्य उपाध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी में उनकी भूमिका और अहम हो गई है.

पार्टी अध्यक्ष ने की घोषणा

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष नैनार नागेन्द्रन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि खुशबू सुंदर को राज्य उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा पूर्व सांसद वीपी दुरईस्वामी, केपी रामलिंगम, ससिकला पुष्पा और एम. चक्रवर्ती सहित कई अन्य नेता पहले की तरह उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे.

नैनार नागेन्द्रन ने अप्रैल 2025 में तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी. उन्होंने सभी नए और पुराने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि पार्टी को राज्य में मजबूती मिलेगी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंजूरी

नागेन्द्रन ने कहा कि इन सभी नियुक्तियों को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंजूरी मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि कुल 45 राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है, जिनमें से अधिकांश को उनके पदों पर बरकरार रखा गया है, जबकि कुछ नए चेहरे शामिल किए गए हैं.

calender
31 July 2025, 11:00 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag