'यूक्रेन से जंग रोको, वरना...' सत्ता में आते ही एक्शन मूड में दिखे डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन को दी खुली चेतावनी
Trump on Russia Ukraine: राष्ट्रपति ट्रम्प ने पुतिन को चेतावनी दी कि यदि रूस यूक्रेन के खिलाफ तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी समझौते पर नहीं पहुंचता है, तो वह रूस पर प्रतिबंध कड़े कर देंगे. साथ ही ट्रंप ने रूस से समझौता करने की अपील की और कहा कि वह रूस को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते.

Donald Trump on Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर रूस यूक्रेन युद्ध को तुरंत खत्म करने के लिए कदम नहीं उठाता, तो रूस पर भारी टैक्स, टैरिफ और प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
ट्रंप ने दी कड़ी चेतावनी
आपको बता दें कि अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही घोषणा की थी कि वह रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को जल्द खत्म करेंगे. अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर कहा, 'अगर समझौता जल्द नहीं होता है, तो मैं रूस से अमेरिका और अन्य देशों को बेची जाने वाली हर चीज पर भारी टैक्स और प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर हो जाऊंगा.''
रूस को नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं - ट्रंप
हालांकि, ट्रंप ने यह भी साफ किया कि उनका मकसद रूस को नुकसान पहुंचाना नहीं है. उन्होंने कहा, ''मैं रूसी लोगों से प्यार करता हूं और पुतिन के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं. लेकिन यह युद्ध केवल और अधिक तबाही लाएगा। अब समझौता करें और इस बेतुके युद्ध को खत्म करें.''
''मैं राष्ट्रपति होता, तो यह युद्ध कभी नहीं होता''
इसके अलावा आपको बता दें कि ट्रंप ने पहले भी कहा था कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता. उन्होंने जोर देकर कहा, ''यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि अमेरिका के पास सही नेतृत्व नहीं था.''


