score Card

पत्नी की हत्या कर शव के किए टुकड़े, फिर प्रेशर कुकर में उबाला... मूसल से पीसकर झील में फेंका

Hyderabad Murder Case: पुलिस ने 35 वर्षीय महिला के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पति ने दावा किया है कि उसने शव के टुकड़े-टुकड़े करके प्रेशर कुकर में उबाला और फिर उसे झील में फेंक दिया. महिला के माता-पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Hyderabad Crime: हैदराबाद से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक पूर्व सैनिक पर अपनी पत्नी की हत्या (Wife Murder Case) करने और उसके शव के टुकड़े कर उन्हें प्रेशर कुकर में पकाने का आरोप लगा है. इस घटना ने एक बार फिर दिल दहला देने वाले श्रद्धा मर्डर केस और मीरा रोड जैसी घटनाओं की याद ताजा कर दी है.

पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े करने का आरोप

आपको बता दें कि मृतक महिला का नाम वेंकट माधवी है. परिवार ने बताया कि वह 16 जनवरी से लापता थीं. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला के पति, जो डीआरडीओ में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता है पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर लाश के छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्हें ठिकाने लगाने के लिए प्रेशर कुकर में पकाया. इसके बाद इन टुकड़ों को मीरपेट झील में फेंक दिया गया. आरोपी का इरादा था कि शरीर के निशान पूरी तरह मिट जाएं और उस पर किसी को शक न हो.

मीरा रोड से जुड़ी घटना से तुलना

वहीं आपको बता दें कि यह मामला मुंबई के पास मीरा रोड में हुई 2023 की घटना से काफी मिलता-जुलता है. उस घटना में एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसके शव के टुकड़े किए थे. आरोपी ने शव के टुकड़ों को कटर मशीन और मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल कर छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा और फिर प्रेशर कुकर में उबाल दिया था.

पुलिस कर रही है जांच

बताते चले कि हैदराबाद पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. उन्होंने मृतक के परिवार और अन्य गवाहों से पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक इन आरोपों की पूरी पुष्टि नहीं हो पाई है.

समाज को झकझोरने वाली घटनाएं

इसके अलावा आपको बता दें कि इन घटनाओं ने समाज में बढ़ते हिंसा और अमानवीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. श्रद्धा मर्डर केस के बाद ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं, जो हमारे समाज में बढ़ती असहिष्णुता और मानसिक विकृति को दर्शाती हैं.

calender
23 January 2025, 08:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag