कौन हैं निकोलस मादुरो की पत्नी सिलिया फ्लोरेस? जिन्हें वेनेजुएला का माना जाता था असली बॉस

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार किए जाने के बाद, सिलिया चर्चा में बनी हुई हैं. लोग जानना चाहते हैं कि वे कौन हैं और उन्हें लेडी मैकबेथ क्यों कहा जाता है ?

वेनेजुएला की राजनीति में सिलिया फ्लोरेस का नाम बहुत प्रभावशाली है. वे राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की पत्नी हैं और लंबे समय से सत्ता के पीछे की मजबूत शक्ति मानी जाती हैं. कई लोग उन्हें 'लेडी मैकबेथ' कहते हैं, क्योंकि उनकी महत्वाकांक्षा और पर्दे के पीछे का प्रभाव शेक्सपियर के उस चरित्र जैसा लगता है. 

खुद को वे 'फर्स्ट कॉम्बैटेंट' यानी पहली लड़ाकू कहती हैं. हाल ही में अमेरिकी कार्रवाई में मादुरो के साथ उन्हें भी पकड़ा गया है, जहां उन पर नार्को-टेररिज्म के गंभीर आरोप लगे हैं.

साधारण शुरुआत से राजनीतिक ऊंचाइयों तक का सफर 

सिलिया फ्लोरेस का जन्म 15 अक्टूबर 1956 को वेनेजुएला के कोजेडेस राज्य के छोटे शहर टिनाकिलो में हुआ था. वे एक साधारण परिवार की सबसे छोटी संतान थीं. बचपन गरीबी में बीता, लेकिन उन्होंने कानून की पढ़ाई की और वकील बनीं. युवावस्था में उनका स्वभाव बेबाक था, जिससे उन्हें 'बाइकर गर्ल' जैसे नाम मिले. उनकी राजनीतिक यात्रा 1990 के दशक में शुरू हुई, जब वे पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज की वकील बनीं. 

1992 के असफल तख्तापलट के बाद चावेज को जेल हुई, तो सिलिया ने उनका बचाव किया और 1994 में रिहाई में बड़ी भूमिका निभाई. इससे वे चावेज के करीबी में आ गई. 

राजनीति और सत्ता में मजबूत भूमिका

चावेज के सत्ता में आने के बाद सिलिया का कद तेजी से बढ़ा. 2000 से 2012 तक वे नेशनल असेंबली की सदस्य रहीं. 2006 में वे वेनेजुएला की संसद की पहली महिला अध्यक्ष बनीं और 2011 तक इस पद पर रहीं. बाद में 2012-2013 में अटॉर्नी जनरल का पद संभाला. 2013 में चावेज की मौत के बाद मादुरो राष्ट्रपति बने और सिलिया से उनकी शादी हुई. तब से वे फर्स्ट लेडी हैं. 

मादुरो उन्हें अपना सबसे करीबी सलाहकार मानते हैं. पार्टी में वे रणनीति बनाने वाली प्रमुख व्यक्ति हैं. आलोचक कहते हैं कि वे सत्ता की असली कठपुतली चलाती हैं. सिलिया ने टीवी पर भी काम किया, जहां सरकारी योजनाओं को दिखाने वाले शो होस्ट किए, जिससे सरकार की छवि मजबूत हुई. 

'लेडी मैकबेथ' क्यों कहते हैं?

सिलिया को 'लेडी मैकबेथ' इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे महत्वाकांक्षी और सख्त मानी जाती हैं. आलोचकों के मुताबिक, वे पर्दे के पीछे से बड़े फैसले प्रभावित करती हैं. कुछ उनकी तुलना फिक्शनल चरित्रों से भी करते हैं. लेकिन समर्थक उन्हें क्रांति की मजबूत योद्धा मानते हैं. 

कैसे बढ़ा विवाद ?

सिलिया पर परिवारवाद के आरोप लगे हैं. उनके रिश्तेदारों को महत्वपूर्ण पद मिलने की बातें हुई. सबसे बड़ा विवाद 2015 में आया, जब उनके दो भतीजों को अमेरिका में कोकीन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उन्हें सजा हुई, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया. 

अमेरिका ने 2020 से मादुरो और उनके साथियों पर नार्को-टेररिज्म के आरोप लगाए. अब 2026 में हुई कार्रवाई के बाद सिलिया पर भी कोकीन आयात और हथियारों से जुड़े आरोप हैं. वे इन सबको राजनीतिक साजिश बताती रही हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag