अमेरिका का जंगी बेड़ा ईरान के करीब, ट्रंप की धमकी से मचा हड़कंप

देशभर में विरोध प्रदर्शनों को कुचलने के लिए ईरान की सख्त कार्रवाई के बाद अमेरिका-ईरान तनाव चरम पर पहुंच गया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कड़ा संदेश दिया कि अगर ईरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की हत्या जारी रखता है या कैदियों को फांसी देता रहा, तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बीते सप्ताह हालात कुछ हद तक शांत होते दिखाई दिए थे. खबरें थीं कि कुछ मुस्लिम देशों ने मिलकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई से रोकने की कोशिश की है. लेकिन पश्चिम एशिया में ताजा घटनाक्रम ने एक बार फिर यह संकेत दे दिया है कि मिडिल ईस्ट बारूद के ढेर पर खड़ा है.

सोमवार को अमेरिका के तीन युद्धपोत पश्चिम एशिया पहुंचने के बाद क्षेत्र में तनाव फिर से तेज हो गया है. इस घटनाक्रम ने उन आशंकाओं को और गहरा कर दिया है कि अमेरिका कभी भी ईरान पर बड़ा सैन्य हमला करने का फैसला कर सकता है.

पश्चिम एशिया पहुंचे अमेरिकी युद्धपोत

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि तीन विध्वंसक जहाजों के साथ एक विमानवाहक पोत को पश्चिम एशिया में तैनात किया गया है. सेंट्रल कमांड के मुताबिक, यह तैनाती क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है.

हालिया घटनाक्रम इस ओर इशारा करते हैं कि ईरान में प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई के विरोध में डोनाल्ड ट्रंप हवाई हमलों का विकल्प चुन सकते हैं.

ट्रंप की धमकी और बयान

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा था कि ईरान की दिशा में एक बहुत बड़ी सेना बढ़ रही है और जहाजों को संभावित उपयोग के लिए उस इलाके में भेजा जा रहा है. ट्रंप ने बयान में कहा था कि हमारा एक विशाल बेड़ा उस दिशा में जा रहा है लेकिन हो सकता है कि हमें इसका उपयोग ना करना पड़े. उन्होंने यह भी साफ किया था कि इन विमानों और जहाजों को महज एहतियात के तौर पर क्षेत्र में भेजा गया है.

प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई बना तनाव की वजह

डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले कई बार यह कह चुके हैं कि यदि ईरान प्रदर्शनकारियों को मरवाता है तो अमेरिका को हस्तक्षेप करना पड़ेगा. गौरतलब है कि ईरान में आर्थिक तंगी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ बीते महीने देशभर में खामेनेई शासन के विरोध में व्यापक प्रदर्शन शुरू हुए थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन प्रदर्शनों के दौरान अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनके लिए ईरानी सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

ईरान की चेतावनी और पलटवार

अमेरिकी धमकियों पर ईरान का पलटवार हमला हुआ तो ऑल-आउट वॉर होगा .सोमवार को तेहरान के एक प्रमुख चौक पर लगाए गए पोस्टर में अमेरिका की तबाही को दर्शाया गया. पोस्टर में एक विमानवाहक पोत के उड़ान डेक पर क्षतिग्रस्त विमानों की तस्वीर के साथ चेतावनी दी गई कि 'हवा का जवाब बवंडर' होगा.

इसके अलावा, बीते शनिवार ईरान के अर्द्धसैन्य बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडर ने भी चेतावनी दी थी कि उनकी सेना पहले से कहीं ज्यादा तैयार है और उनकी उंगलियां ट्रिगर पर ही रखी हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag