score Card

Video : लंदन में पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी की घनघोर बेइज्जती, ब्रिटिश पुलिस ने ली कड़ी तलाशी

पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी लंदन के दौरे पर थे, जब ब्रिटिश पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोककर तलाशी ली. यह रूटीन चेकिंग नहीं थी, बल्कि हर दिशा से गहन जांच की गई. इस घटना ने पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय साख पर सवाल उठाए हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : पाकिस्तान के लोगों पर दुनिया का भरोस लगातार कम होता जा रहा है. फिर चाहे वो पाकिस्तान का आम नागरिक हो या कोई राजनेता. यहां के लोग कही भी जाते हैं तो उन्हें एक अलग नजर से देखा जाता है. हाल ही में पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी लंदन दौरे पर गए हुए थे. इस दौरान ब्रिटिश पुलिस के द्वारा उनकी गाड़ी की जांच की गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

नकवी की कार को हर तरह से चेक किया 
दरअसल, गृहमंत्री नकवी की गाड़ी लंदन की सड़कों पर चल रही थी. उसी समय ब्रिटिश पुलिस ने उनकी कार को रोककर जांच की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि यह तलाशी कोई रूटीन चेकिंग नहीं थी. पुलिस ने नकवी की कार को हर तरह से चेक किया. पाक के गृहमंत्री के साथ हुई इस घटना ने पुरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खोल दी. इसके साथ ही यह भी साफ हो गया कि अन्य देशों में पाकिस्तान को लोग किस नजर से देखते हैं. 

अधिकारियों से मिलने जा रहे थे नकवी 
बता दें कि यह घटना गृहमंत्री नकवी के साथ उस समय घटी जब वो अधिकारियों के साथ मिलने के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय पहुंचे थे. यहां ब्रिटिश पुलिस ने उनकी कार की गहन जांच की. गृहमंत्री के साथ ही मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं. इससे पहले वे जनवरी 2023 से फरवरी 2024 तक पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. इसके साथ ही नकवी मीडिया ग्रुप के संस्थापक भी हैं. 

पाकिस्तान के लिए यह कोई नई बात नहीं...
हालांकि, पाकिस्तान के लिए यह कोई नहीं बात नहीं है. कई बार तो ये लोग आपस में ही एक दूसरे की खूब फजीहत करते नजर आते हैं. कुछ दिन पहले ही एक पाकिस्तानी सांसद ने सेना प्रमुख आसिम मुनीर को सेल्समैन तक कह दिया था. वहीं मार्च 2025 में तुर्कमेनिस्तान में नियुक्त पाकिस्तान के राजदूत अहसान वगान की भी अमेरिका में बेइज्जी हुई थी. उन्हें अमेरिका में घुसने से रोक दिया गया था और एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया था. 

calender
09 December 2025, 07:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag