गोवा सरकार का बड़ा फैसला, लूथरा ब्रदर्स के दूसरे क्लब पर बुलडोजर चलाने का दिया आदेश
अरपोरा के नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में हुई भयानक आग की घटना के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक बड़ा आदेश दिया है. उन्होंने लूथरा ब्रदर्स के दूसरे क्लब को बुलडोजर से गिराने का फैसला लिया है.

गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने को कहा है कि वागाटोर बीच पर लूथरा बंधुओं का दूसरा क्लब ‘रोमियो लेन’ नाम की अवैध शैक को बुलडोजर से गिरा दिया जाए. यह कार्रवाई अरपोरा के नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में हुई भयानक आग की घटना के बाद हो रही है, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी.
इंटरपोल ने जारी किया ब्लू कॉर्नर नोटिस
मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इंटरपोल ने क्लब मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. दोनों भाई आग लगने के कुछ घंटों बाद ही फरार हो गए थे. बताया जा रहा है कि ये थाईलैंड भाग कर गए हैं, अब इन दोनों की तलाश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है.
सरकारी जमीन पर बना था अवैध ढांचा
बता दें, जांच में पता चला है कि वागाटोर में बना यह क्लब पूरी तरह अवैध था. इसके लिए न तो फायर सेफ्टी की मंजूरी ली गई थी, न संरचना की अनुमति और न ही पर्यावरण मंजूरी. यह सरकारी जमीन पर बना था और समुद्र की हाई टाइड लाइन के बहुत करीब था. स्थानीय लोग और एक्टिविस्ट लंबे समय से इसे खतरा बता रहे थे.
दिल्ली में गोवा पुलिस ने लूथरा बंधुओं के दिल्ली स्थित मुखर्जी नगर वाले घर पर लुकआउट नोटिस चिपका दिया है. पुलिस टीम घर भी पहुंची, लेकिन परिवार वाले मीडिया से बात करने से बचते रहे.
और भी संपत्तियां गिराने की तैयारी
सूत्र बता रहे हैं कि सरकार अब लूथरा बंधुओं के गोवा में चल रहे बाकी क्लब और कैफे भी जल्द गिराने वाली है. उत्तरी गोवा जिला प्रशासन को सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर मंगलवार को ही बुलडोजर चलाने का आदेश दे दिया गया है. इस सख्त कार्रवाई से साफ है कि गोवा सरकार अवैध निर्माण और सुरक्षा मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी.


