score Card

228 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप...अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल के खिलाफ CBI का बड़ा एक्शन, दर्ज किया FIR

अनिल अंबानी की कानूनी परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके रिलायंस ग्रुप की संपत्तियों को कुर्क किया है. अब उनके बेटे जय अनमोल अंबानी के खिलाफ CBI ने पहली बार बैंकिंग धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज किया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : अनिल अंबानी की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. लंबे समय से उनका रिलायंस ग्रुप प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दायरे में है, जहां छापेमारी और संपत्ति कुर्क किए जाने की प्रक्रियाएं जारी हैं. अब उनके बेटे जय अनमोल अंबानी के खिलाफ भी पहली बार केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक आपराधिक मामला दर्ज किया है, जिससे अंबानी परिवार की कानूनी चुनौतियां और गंभीर हो गई हैं.

जय अनमोल के खिलाफ दर्ज हुआ केस

आपको बता दें कि सीबीआई ने जय अनमोल अंबानी, रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) के पूर्व सीईओ रवींद्र सुधालकर और कंपनी के पूर्व पूर्णकालिक निदेशक के खिलाफ बैंकिंग धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया है. यह कार्रवाई 228.06 करोड़ रुपये के कथित बैंक फ्रॉड मामले से जुड़ी है. शिकायत में कहा गया था कि आरोपियों ने अज्ञात व्यक्तियों और सरकारी कर्मचारियों की मदद से अवैध वित्तीय लेनदेन कर धोखाधड़ी की.

दस्तावेज और बैंक रिकॉर्ड की गहन जांच की तैयारी
मामला दर्ज होने के बाद सीबीआई द्वारा RHFL के दस्तावेज़, लोन रिकॉर्ड और आंतरिक फाइलों की व्यापक जांच की संभावना जताई जा रही है. जांच आगे बढ़ने पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों और संबंधित बैंक कर्मचारियों से पूछताछ भी हो सकती है. हालांकि, अनिल अंबानी समूह की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

जय अनमोल अंबानी का कॉर्पोरेट सफर
जय अनमोल अंबानी की स्कूली शिक्षा मुंबई के जॉन कॉनन स्कूल में हुई, जबकि उन्होंने उच्च शिक्षा यूके के वारविक बिजनेस स्कूल से पूरी की. उन्होंने 2014 में रिलायंस म्यूचुअल फंड के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. 2016 में वे रिलायंस कैपिटल के बोर्ड में शामिल हुए और 2019 में भाई जय अंशुल के साथ रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक बने. हालांकि, एक वर्ष बाद उन्होंने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था.

अनिल अंबानी पर जारी है कार्रवाई
जहाँ अनमोल अंबानी के खिलाफ पहली बार केस दर्ज किया गया है, वहीं अनिल अंबानी खुद लंबे समय से ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं. PMLA की धारा 5(1) के तहत ईडी उनके रिलायंस ग्रुप की करीब 9,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों को पहले ही अटैच कर चुका है. ये संपत्तियाँ नवी मुंबई, चेन्नई, पुणे और भुवनेश्वर सहित कई शहरों में स्थित हैं.

calender
09 December 2025, 05:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag