पुतिन को सबक सिखाना चाहते हैं जेलेंस्की, ट्रंप से कर डाली इस नेता को किडनैप करने की अपील
रूस-यूक्रेन जंग के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका से अपील की है. उन्होंने रूस के नेता को अगवा करने की मांग की है. उन्होंने ट्रंप से कहा जैसे मादुरो को काराकस से पकड़ा, वैसे ही इस नेता को भी ले जाओ.

नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने अमेरिका से रूस के चेचन्या क्षेत्र के नेता रमजान कादिरोव को अगवा करने की मांग की है, ठीक उसी तरह जैसे अमेरिकी फोर्सेस ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को काराकस से पकड़ा था. जेलेंस्की का मानना है कि इससे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कड़ा संदेश मिलेगा और यूक्रेन-रूस युद्ध जल्द खत्म हो सकता है.
मादुरो की गिरफ्तारी का बैकग्राउंड
हाल ही में अमेरिकी स्पेशल फोर्सेस ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस में ऑपरेशन चलाकर निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया.मादुरो पर नारको-टेररिज्म के गंभीर आरोप हैं और अब अमेरिका में उनका मुकदमा चल रहा है. यह कार्रवाई डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से की गई, जिसे जेलेंस्की ने सराहा है. उन्होंने कहा कि यह कदम सही था और इससे दुनिया को दिखता है कि दबाव बनाने के तरीके काम करते हैं.
जेलेंस्की की मांग
जेलेंस्की ने साफ कहा कि अगर अमेरिका चेचन्या के नेता रमजान कादिरोव के खिलाफ इसी तरह का ऑपरेशन करे, तो रूस पर ज्यादा दबाव पड़ेगा. उनके अनुसार, कादिरोव युद्ध में बाधा डाल रहे हैं और उन्हें हटाने से पुतिन के साथ शांति वार्ता आसान हो जाएगी.
जेलेंस्की बोले, "ऐसा होने पर पुतिन समझ जाएंगे कि समझौता करना जरूरी है." उन्होंने पश्चिमी देशों से रूस पर और सख्ती करने की अपील की, ताकि चल रहा युद्ध जल्द थम सके.
पुतिन को सबक सिखाने की उम्मीद
यूक्रेन के नेता का कहना है कि मादुरो वाली कार्रवाई के नतीजे पूरी दुनिया देख रही है. अगर कादिरोव को इसी तर्ज पर अगवा किया जाए, तो पुतिन भी शांति समझौते पर सोचने लगेंगे. जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि ऐसे कदमों से युद्ध खत्म करने की बातचीत तेज होगी और सकारात्मक परिणाम आएंगे. हालांकि, ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि रूस-यूक्रेन वार्ता अंतिम चरण में है, लेकिन अभी कोई बड़ा ब्रेकथ्रू नहीं हुआ है.
यह बयान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है. जेलेंस्की की यह मांग दिखाती है कि यूक्रेन रूस पर हर तरह का दबाव बनाने के लिए तैयार है. अब देखना यह है कि अमेरिका इस प्रस्ताव पर क्या रुख अपनाता है.


