'हम झुकेंगे नहीं..' ट्रंप के टैरिफ फैसले पर मेक्सिको का करारा जवाब, कहा- 'हम अपनी जंग जारी रखेंगे'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ पर मेक्सिको ने कड़ा रुख अपनाया है. राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्डो ने साफ कहा कि उनका देश अमेरिका की किसी भी जबरदस्ती के आगे नहीं झुकेगा. उन्होंने व्हाइट हाउस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनकी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

मेक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्डो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को बदनाम करने की व्हाइट हाउस की साजिश सफल नहीं होगी. मेक्सिको ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी टैरिफ लगाने का फैसला किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध आव्रजन और ड्रग्स की समस्या का हवाला देते हुए अमेरिका के तीन प्रमुख व्यापारिक साझेदारों, कनाडा, चीन और मेक्सिको पर व्यापक टैरिफ लगाने की घोषणा की. इस फैसले के कुछ ही घंटों बाद, मेक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्डो ने अमेरिका की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया और इसे उनकी सरकार को बदनाम करने की कोशिश बताया.
व्हाइट हाउस के आरोपों पर मेक्सिको का पलटवार
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्डो ने अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए गए आपराधिक गठजोड़ के आरोपों को खारिज करते हुए कहा,
"यदि ऐसा कोई गठबंधन कहीं मौजूद है, तो वह संयुक्त राज्य अमेरिका के शस्त्रागारों में है, जो इन आपराधिक समूहों को उच्च शक्ति वाले हथियार बेचते हैं." उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद इस सच्चाई को उजागर किया है.
राष्ट्रपति शिनबाम ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हम आपराधिक संगठनों के साथ गठजोड़ करने के व्हाइट हाउस के आरोपों को पूरी तरह अस्वीकार करते हैं. साथ ही, हम हमारे क्षेत्र में अमेरिका के किसी भी हस्तक्षेप को भी स्वीकार नहीं करेंगे."
फेंटेनाइल विवाद पर अमेरिका को घेरा
मेक्सिकन राष्ट्रपति ने अमेरिका में नशीली दवाओं की लत को लेकर भी तीखा हमला किया. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले चार महीनों में 40 टन से अधिक ड्रग्स जब्त की हैं, जिसमें 20 मिलियन से अधिक फेंटेनाइल की खुराक शामिल हैं."अगर अमेरिका वास्तव में अपने देश में फेंटेनाइल की गंभीर खपत को रोकना चाहता है, तो उसे अपनी सड़कों पर ड्रग्स की बिक्री को रोकना होगा. अमेरिकी एजेंसियां इस अवैध गतिविधि से उत्पन्न धन शोधन पर भी लगाम नहीं लगा पा रही हैं, जिससे उनकी ही आबादी को भारी नुकसान हो रहा है," शिनबाम ने कहा, उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका को भी एक मजबूत जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि उसके नागरिक नशीली दवाओं के जाल में न फंसें.
मेक्सिको का साफ संदेश – 'हम झुकेंगे नहीं'
मेक्सिको की राष्ट्रपति ने दो टूक शब्दों में कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ समन्वय के लिए तैयार है, लेकिन अधीनता स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा, "हम नशीली दवाओं के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेंगे, लेकिन अमेरिका को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी."


