US Government Shutdown: अमेरिका में शटडाउन... क्या है इसका मतलब? जानें किन सेवाओं पर पड़ेगा असर
अमेरिका में सीनेट द्वारा अस्थायी फंडिंग बिल खारिज किए जाने के बाद सरकारी शटडाउन शुरू हो गया है, जिससे लाखों संघीय कर्मचारियों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है.

अमेरिका एक बार फिर बड़े सरकारी शटडाउन की स्थिति में फंस गया है. सीनेट द्वारा अस्थायी फंडिंग बिल को मंजूरी ना दिए जाने के बाद गैर-जरूरी सरकारी सेवाएं ठप हो गई हैं. इस संकट ने ना केवल प्रशासनिक कामकाज को प्रभावित किया है, बल्कि लाखों संघीय कर्मचारियों की नौकरी पर भी खतरा मंडराने लगा है.
स्थिति को और गंभीर बनाते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी की चेतावनी दी है. इस फैसले का असर हवाई यात्रा, आर्थिक रिपोर्ट्स और छोटे कारोबारियों के लिए लोन जैसी सेवाओं पर तुरंत पड़ना शुरू हो गया है.
बिल खारिज, गतिरोध गहराया
मंगलवार रात हुए मतदान में सीनेट ने 55-45 के अंतर से फंडिंग बिल को खारिज कर दिया. इसके बाद, बुधवार सुबह से ही अमेरिका में गैर-जरूरी सरकारी सेवाएं बंद हो गईं. हाउस सत्र में नहीं था और रिपब्लिकन व डेमोक्रेट्स के बीच किसी समझौते के आसार भी नहीं दिखे. ऐसे में आखिरी समय में समाधान निकलना मुश्किल हो गया. सीनेट के रिपब्लिकन नेता जॉन थ्यून ने कहा कि हफ्ते के अंत में दोबारा कोशिश हो सकती है, लेकिन अभी गतिरोध टूटने की संभावना बेहद कम है.
लाखों कर्मचारियों पर संकट
इस शटडाउन का सीधा असर संघीय कर्मचारियों पर पड़ा है. अनुमान है कि लगभग 7,50,000 संघीय कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा जा सकता है. इनमें से करीब 50,000 कर्मचारियों को स्थायी तौर पर नौकरी से निकाले जाने का भी खतरा है.
प्रभावित हुईं सेवाएं
सरकारी शटडाउन के बाद, अमेरिका के नेशनल पार्क बंद कर दिए गए हैं. लेबर डिपार्टमेंट के अधीन काम करने वाला ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स भी ठप हो गया है. हालांकि, सेना, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और सोशल सिक्योरिटी जैसी आवश्यक सेवाएं फिलहाल जारी रहेंगी.
मासिक जॉब रिपोर्ट पर भी असर
शटडाउन का असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी दिखाई देगा. इस बार मासिक जॉब रिपोर्ट जारी नहीं की जाएगी, जिससे नौकरी में नई भर्तियों को लेकर उम्मीदों पर पानी फिर गया है. विश्लेषकों का मानना है कि इस कदम से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर और ज्यादा अनिश्चितता बढ़ जाएगी.
व्हाइट हाउस की पुष्टि
व्हाइट हाउस ने भी शटडाउन की पुष्टि करते हुए एक ज्ञापन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सरकार मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात से ठप रहेगी.
क्या है शटडाउन?
अमेरिका में सरकार को चलाने के लिए हर साल बजट पास होना जरूरी होता है. अगर सीनेट और हाउस किसी कारण से सहमत नहीं होते और फंडिंग बिल पास नहीं हो पाता, तो सरकारी एजेंसियों को वेतन जारी नहीं हो पाता है. इसके चलते नॉन-एसेंशियल सेवाएं बंद कर दी जाती हैं, जिसे ही शटडाउन कहा जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक यह पिछले दो दशकों में अमेरिका का पांचवां बड़ा शटडाउन हो सकता है. 1981 से अब तक अमेरिका में कुल 15 बार शटडाउन हो चुका है.


