score Card

क्या है दुबई एयर शो, 100 से ज्यादा देशों ने लिया हिस्सा, जानिए कौन-कौन से अन्य फाइटर जेट हुए शामिल

दुबई एयर शो 2025 में भारत ने अपनी एयर पावर का प्रभावशाली प्रदर्शन किया. तेजस (LCA Mk-1), हॉक जेट्स और ध्रुव हेलीकॉप्टर ने एरोबैटिक और मल्टी-रोल क्षमताओं को दिखाया. 1,500 से अधिक प्रदर्शक और 148,000 विज़िटर शामिल हुए. हालांकि, अंतिम दिन तेजस का क्रैश हादसा हुआ, जिससे पायलट की जान चली गई.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई में दुनिया की सबसे बड़ी द्विवार्षिक विमानन और एयरोस्पेस प्रदर्शनी आयोजित की गई. यह मेला 1986 में 'अरब एयर' के नाम से शुरू हुआ था, जो एक छोटा सिविल एविएशन ट्रेड शो था. आज यह ग्लोबल एयरोस्पेस इंडस्ट्री का प्रमुख मंच बन गया है, जहां सिविल एविएशन, रक्षा, अनमैन्ड सिस्टम, सस्टेनेबल एविएशन और भविष्य की तकनीक पर जोर दिया जाता है. 2025 की थीम 'द फ्यूचर इज हियर' रही, जो नवाचार और स्थिरता को दर्शाती है.

21 नवंबर को था शो का आखिरी दिन 

आपको बता दें कि शो का आखिरी दिन शुक्रवार, 21 नवंबर को था. दुबई वर्ल्ड सेंट्रल के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आयोजित इस कार्यक्रम में भारत का स्वदेशी तेजस (LCA Mk-1) विमान डेमो फ्लाइट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा दोपहर 2:10 बजे हुआ और पायलट की स्थिति पर अभी पुष्टि नहीं हुई है. तेजस HAL द्वारा विकसित भारत का गौरव और 'मेक इन इंडिया' का प्रतीक है. यह विमान चार दिनों तक शानदार प्रदर्शन कर रहा था और एडवांस्ड रडार, मिसाइल इंटीग्रेशन और लंबी दूरी की स्ट्राइक क्षमता दिखा चुका था.

दुबई एयर शो की विशाल उपस्थिति
2025 के शो में 1,500 से अधिक प्रदर्शक, 148,000 से ज्यादा ट्रेड विजिटर्स, 490 सैन्य और सिविल प्रतिनिधिमंडल (115 देशों से) और 200 से अधिक विमान शामिल थे. एयरबस, बोइंग, लॉकहीड मार्टिन जैसे दिग्गजों ने नवीनतम जेट, ड्रोन, मिसाइल सिस्टम और फ्लाइंग टैक्सी जैसी तकनीकें प्रदर्शित कीं. प्रमुख आकर्षणों में F-35, Su-57, A380 और A400M विमानों ने दर्शकों का ध्यान खींचा.

भारतीय वायुसेना का प्रदर्शन
भारतीय वायुसेना ने दुबई एयर शो में अपनी क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया. तेजस के अलावा हॉक Mk-132 जेट्स और ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ने सरंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम के जरिए एरोबैटिक शो किया. C-17 ग्लोबमास्टर III और C-130J सुपर हरक्यूलिस विमानों से सपोर्ट और हेलीकॉप्टर ट्रांसपोर्ट किया गया. 180 सदस्यीय आईएएफ कंटिंजेंट ने भारत की एयर पावर और 'मेक इन इंडिया' पहल को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया.

ब्रह्मोस ने लंबी दूरी की स्ट्राइक क्षमता दिखाई
आईएएफ की सूर्यकिरण टीम ने हॉक जेट्स से तिरंगे रंगों में एरोबैटिक प्रदर्शन किया. ब्रह्मोस मिसाइल ने लंबी दूरी की स्ट्राइक क्षमता दिखाई, जिससे भारत के रक्षा निर्यात अवसर बढ़े. फिलीपींस, वियतनाम, इंडोनेशिया और खाड़ी देशों से निर्यात सौदों की उम्मीदें बढ़ीं. दुबई एयर शो ने भारत के रक्षा निर्यात लक्ष्यों को पूरा करने का सही मंच प्रदान किया.

दुबई एयर शो की वैश्विक महत्ता
इस एयर शो में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, 1,000 से अधिक कंपनियां और लाखों दर्शक शामिल हुए. अरबों डॉलर के सौदे हुए और नवीनतम एविएशन तकनीक का प्रदर्शन हुआ. यह मेला व्यापार, सैन्य सहयोग और तकनीकी आदान-प्रदान का अंतरराष्ट्रीय मंच बन चुका है.

calender
21 November 2025, 05:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag