score Card

जब भारत ने किया पाकिस्तान पर स्ट्राइक, पुतिन बोले—'उस रात मैं भी सहम गया था'

18 मई को पुतिन और ट्रंप के बीच दो घंटे फोन पर बातचीत हुई. पुतिन ने बताया कि 7 मई की रात वह थोड़ा सहम गए थे. इसी रात भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बड़ी स्ट्राइक की थी, जिससे दुनियाभर में तनाव का माहौल बन गया था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

7 मई की रात, दुनियाभर के रणनीतिक नक्शों पर एक साथ दो बड़े धमाके दर्ज हुए—एक रूस में और दूसरा पाकिस्तान में. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत के दौरान इस रात को लेकर अपनी चिंता साझा की. उन्होंने कहा, "पिछले तीन सालों में यह पहली बार था जब मैं थोड़ा सहम गया था."

पुतिन ने जिस तारीख का ज़िक्र किया, वह वही 7 मई थी, जिस दिन भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर भीषण स्ट्राइक की थी. इस कार्रवाई में भारत ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के नौ ठिकानों को निशाना बनाकर 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया था.

यूक्रेन ने किया मॉस्को पर बड़ा ड्रोन हमला

इसी रात रूस को भी एक जबरदस्त सुरक्षा चुनौती का सामना करना पड़ा. रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ के अनुसार, यूक्रेन ने सीजफायर के बावजूद मॉस्को पर 564 ड्रोन दाग दिए. पुतिन के मुताबिक, इस हमले का मकसद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत अन्य वैश्विक नेताओं को विक्ट्री डे परेड में आने से रोकना था. उन्होंने बताया कि उस रात उन्होंने त्वरित सुरक्षा उपायों की शुरुआत की ताकि हमला नाकाम किया जा सके और मॉस्को की छवि सुरक्षित रह सके.

विक्ट्री परेड से पहले की बेचैनी

रूस में 9 मई को वार्षिक विक्ट्री डे परेड आयोजित की जानी थी, जिसमें चीन के राष्ट्रपति विशेष अतिथि थे. पुतिन को डर था कि अगर सुरक्षा हालात बिगड़े तो अंतरराष्ट्रीय मेहमान कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और यह रूस की प्रतिष्ठा पर गहरी चोट होगी.

भारत की स्ट्राइक और पहलगाम कांड का बदला

भारत की ओर से की गई यह सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को हुए पहलगाम नरसंहार का जवाब थी, जिसमें लश्कर से जुड़े आतंकियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क को निशाना बनाने का फैसला लिया. पाकिस्तान की सेना पर आतंकियों को शरण देने के आरोप लगे, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया. हालांकि, इस तनाव को 11 मई को घोषित सीजफायर से कुछ विराम मिला, लेकिन 7 मई की रात को जो घटनाएं घटीं, उन्होंने एशिया और यूरोप दोनों में सुरक्षा समीकरणों को झकझोर कर रख दिया.

calender
21 May 2025, 02:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag