score Card

'मैंने पाकिस्तान को दी देशविरोधी जानकारी', यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने खुद किया कबूल

Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने जांच एजेंसियों के सामने कबूल किया है कि वह पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थीं. उसने माना कि वो पाकिस्तान को देशविरोधी जानकारी साझा कर रही थीं.ज्योति के कथित कबूलनामे ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ संदिग्ध संपर्कों के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान ज्योति ने यह स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में थीं और उनके निर्देशों पर भारत विरोधी सूचनाएं साझा कर रही थीं.

ज्योति के कथित कबूलनामे ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी दानिश के साथ संपर्क के बाद ज्योति ने पाकिस्तान की यात्रा की और वहां कई खुफिया अधिकारियों से मुलाकात की. यह मामला देश विरोधी गतिविधियों और जासूसी से जुड़ा हुआ है, जिसमें नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पाकिस्तानी अधिकारियों से रिश्ते

ज्योति मल्होत्रा ने जांच एजेंसियों को बताया, "मेरे पास एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है 'Travel with JO'. मेरा पासपोर्ट नंबर 56098262 है. मैंने साल 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग से वीजा प्राप्त करने की कोशिश की थी." वहां उसकी मुलाकात अहसन-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जो उच्चायोग में कार्यरत था. उसने बताया, "दानिश और मैंने मोबाइल नंबर 981xxxxx39 पर एक-दूसरे से संपर्क बनाए रखा और फिर हमारी बातचीत शुरू हो गई."

पाकिस्तान में खुफिया मुलाकातें

ज्योति ने आगे बताया कि उन्होंने पाकिस्तान की दो बार यात्रा की. वहां दानिश के कहने पर वह अली हसन से मिलीं, जिसने उनके रहने और यात्रा की व्यवस्था की. उसने बताया, "अली हसन ने मेरी मुलाकात पाकिस्तान के खुफिया और सुरक्षा अधिकारियों से करवाई. वहां मेरी शाकिर और राना शाहबाज़ से मुलाकात हुई. मैंने शाकिर का मोबाइल नंबर 92317xxxxx9 लिया और उसे जाट रढ़ावन के नाम से सेव कर लिया ताकि कोई मुझ पर शक न करे. फिर मैं भारत लौट आई."

सोशल मीडिया के जरिए सूचनाओं का लेन-देन

भारत लौटने के बाद भी ज्योति इन अधिकारियों के संपर्क में बनी रहीं. उन्होंने बताया, "इसके बाद मैंने WhatsApp, Snapchat और Telegram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सभी से संपर्क बनाए रखा और देशविरोधी जानकारी साझा करना शुरू कर दिया. इस बीच मैंने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में दानिश से कई बार मुलाकात की."

देशविरोधी नेटवर्क में नौ गिरफ्तार

इस मामले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारियों की सूची में ज्योति मल्होत्रा के अलावा उत्तर प्रदेश से एक, पंजाब से तीन और हरियाणा से चार लोग शामिल हैं. हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार ज्योति के अलावा अन्य आरोपियों में देवेंद्र सिंह ढिल्लों, नौमान इलाही, अरमान, तारीफ, मोहम्मद मुर्तजा अली, रकीब खान और शहजाद के नाम शामिल हैं.

जांच एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि किस स्तर तक यह देशविरोधी साजिश फैली हुई थी.

calender
21 May 2025, 01:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag