सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर कब लौटेंगे? आखिरी वक्त में टली स्पेसएक्स ड्रैगन की लॉन्चिंग, जानें वजह
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी एक बार फिर टल गई है. दोनों को 16 मार्च को धरती पर वापस लौटना था. लेकिन एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी स्पेसएक्स की लॉन्चिंग को आखिरी वक्त में रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि स्पेसएक्स ड्रैगन के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से लॉन्चिंग को टालना पड़ा. अगली तारीफ का अभी ऐलान नहीं किया है, देखना होगा कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर कब धरती पर लौटेंगे.

नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स की वापसी एक बार फिर टल गई है. स्पेसएक्स ने आखिरी मौके पर टेक्निकल ग्लीच की वजह से अपने प्रोग्राम को स्थगित कर दिया. सुनीता विलियम्स और विल्मोर 8 दिन के अंतरिक्ष मिशन पर गए थे. लेकिन पिछले 9 महीने से स्पेस में ही फंसे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों को स्पेसएक्स के ड्रैगन से 16 मार्च को धरती पर वापस लाया जाना था. लेकिन ये फिलहाल संभव नहीं हो सकता. बता दें कि सुनीता और विल्मोर बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी के कारण आईएसएस पर फंस गए थे.
क्यों टली लॉन्चिंग?
स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान को 12 मार्च को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से चार अंतरिक्ष यात्रियों के दल के साथ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरनी थी. लॉन्चिंग को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया क्योंकि हाइड्रोलिक सिस्टम में समस्या थी जो रॉकेट के ऊपरी हिस्से को सुरक्षित रखने वाले दो क्लैंप में से एक को नियंत्रित करता है, जबकि यह लिफ्टऑफ से पहले जमीन पैड पर सीधा रहता है.
एजेंसी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नासा और स्पेसएक्स ने बुधवार 12 मार्च को एजेंसी के क्रू-10 मिशन से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने से पीछे हटने का फैसला किया है. नासा अगले लॉन्च अवसरों के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध होने पर साझा करेगा.
लॉन्चिंग की अगली तारीख तय नहीं
नासा ने विलियम्स और विल्मोर को पृथ्वी पर वापस लाने के लिए अगली लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है. अगर टेक्निकल ग्लीच को ठीक कर लिया जाता है, तो अगली लॉन्चिंग गुरुवार 13 मार्च को शाम 7:26 बजे और शुक्रवार 14 मार्च को शाम 7:03 बजे हो सकेगी. क्रू 10 कमांडर ऐनी मैकक्लेन, पायलट निकोल एयर्स, जापानी अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रूसी अंतरिक्ष यात्री किरिल पेसकोव को अनुभवी अंतरिक्ष यात्री जोड़ी की जगह पर भेजा जा रहा है.