score Card

कौन हैं वो 3 बंधक जिनके बदले 110 फिलिस्तीन कैदियों को रिहा कर रहा इजराइल? 32 ऐसे भी जिन्हें दी गई उम्र कैद

हमास आज इजराइली बंधक अर्बल येहुद, अगम बर्गर और गदी मोशे मूसा को रिहा करेगा. साथ ही 5 थाई नागरिकों की भी रिहाई होगी. इसके बदले इजराइल 110 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. इजराइली जेलों से रिहा होने वाले 110 कैदियों में से 32 ऐसे कैदी हैं, जिन्हें उम्र कैद की सजा दी गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आज गुरुवार को हमास और इजराइल के बीच हुए सीजफायर और बंधक डील के तहत हमास ने 3 इजराइली बंधकों को रिहा किया. इसके साथ ही 5 थाई नागरिकों को भी आज़ादी मिली. यह बंधकों के आदान-प्रदान का तीसरा मौका है, जब दोनों पक्षों के बीच समझौते के तहत कैदियों को मुक्त किया जा रहा है. इन बंधकों के बदले में इजराइल 110 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

कौन से बंधक होंगे रिहा?

इस समझौते के तहत, गुरुवार को हमास द्वारा इजराइली बंधकों के रूप में अर्बल येहुद, अगम बर्गर और गदी मोशे मूसा को रिहा किया जाएगा. इसके अलावा, 5 थाई नागरिकों को भी आज़ादी मिल रही है. ये सभी लोग 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाए गए थे.

बंधकों का आंकड़ा और रिहाई का पहला चरण

हमास ने कुल 250 बंधकों को अपनी गिरफ्त में लिया था. नवंबर 2023 में हुए संघर्ष विराम डील के तहत 105 बंधकों को रिहा किया गया था और इजराइली सेना ने 8 अन्य बंधकों को बचाया. इस समझौते के पहले चरण के तहत हमास ने अब 33 बंधकों को मुक्त किया है.

बंधकों की रिहाई और हमास का संदेश

हमास इस रिहाई के माध्यम से दुनिया को यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि वह गाजा में बने हुए हैं और बंधकों के साथ अच्छा व्यवहार कर रहे हैं. रिहाई के समय हमास ने बंधकों का धन्यवाद करते हुए उनके वीडियो साझा किए, जिसमें बंधक अल-कस्साम ब्रिगेड का आभार व्यक्त कर रहे थे. इसके साथ ही उन्हें एक सर्टिफिकेट और उपहार भी दिए गए.

यह समझौता दोनों पक्षों के बीच बंधकों के आदान-प्रदान की प्रक्रिया का हिस्सा है. फिलहाल, यह देखना बाकी है कि आगे और कितने बंधकों की रिहाई होगी और इस डील के बाद दोनों देशों के रिश्ते किस दिशा में आगे बढ़ते हैं.

calender
30 January 2025, 05:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag