score Card

कौन हैं जॉन रेटक्लिफ? जो संभालेंगे नंबर-1 खुफिया एजेंसी की कमान, जानिए

John Ratcliffe:अमेरिकी सीनेट ने हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नियुक्त जॉन रेटक्लिफ के नाम को CIA के नए डायरेक्टर के रूप में मंजूरी दी है. रेटक्लिफ ने कई महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर कार्य किया है, और अब वह दुनिया की सबसे बड़ी और प्रभावशाली खुफिया एजेंसी, CIA की कमान संभालेंगे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

John Ratcliffe: अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नियुक्त जॉन रेटक्लिफ के नाम को CIA डायरेक्टर पद के लिए मंजूरी दे दी है. इससे पहले रेटक्लिफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया तंत्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. उन्हें सीनेट से 74 वोट मिले, जबकि 25 वोट उनके खिलाफ पड़े, जिससे यह नियुक्ति आधिकारिक हो गई है. अब रेटक्लिफ दुनिया की सबसे प्रभावशाली खुफिया एजेंसी की कमान संभालेंगे, और उनकी नियुक्ति अमेरिकी खुफिया समुदाय में एक नई दिशा का संकेत देती है.  

CIA के नए निदेशक जॉन रेटक्लिफ का करियर

जॉन रेटक्लिफ का करियर कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर खुफिया और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में सफलता की मिसाल प्रस्तुत करता है. उन्होंने अमेरिकी राजनीति में अपने प्रभावशाली कदम रखे हैं और अब CIA के डायरेक्टर के रूप में एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं. इससे पहले वह नेशनल इंटेलिजेंस के चीफ रह चुके हैं और इसके अतिरिक्त अमेरिकी संसद के सदस्य भी रहे हैं.  

शुरुआत से ही मजबूत करियर

जॉन रेटक्लिफ ने लॉ स्कूल से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की और 2004 तक एक वकील के रूप में प्राइवेट प्रैक्टिस की. इसके बाद वह अमेरिकी राज्य टेक्सास के शहर हीथ के मेयर बने, जहां उन्होंने 2004 से 2012 तक सेवा दी. इस दौरान वह 'ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास' के लिए यूएस अटॉर्नी भी रहे.  

नेशनल इंटेलिजेंस चीफ के रूप में उनकी भूमिका

साल 2019 में, तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉन रेटक्लिफ को नेशनल इंटेलिजेंस चीफ बनाने का ऐलान किया था, हालांकि रिपब्लिकन सीनेटर्स के विरोध के कारण यह प्रक्रिया लंबित रही. बाद में ट्रंप ने उन्हें फिर से इस पद के लिए नामित किया, और मई 2020 में रेटक्लिफ ने इस पद की शपथ ली. हालांकि, वह 8 महीने तक ही इस पद पर कार्यरत रह पाए, क्योंकि जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी जगह एवरिल हेन्स ने यह पद संभाला.  

जॉन रेटक्लिफ और उनके नजदीकी संबंध ट्रंप से

जॉन रेटक्लिफ, डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगियों में से एक रहे हैं. उनका राजनीतिक करियर और खुफिया क्षेत्र में अनुभव ट्रंप प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ. अब CIA के डायरेक्टर के रूप में, वह अमेरिकी खुफिया तंत्र के संचालन और राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा तय करेंगे.  

नई जिम्मेदारी के साथ आने वाली चुनौतियाँ

सीआईए डायरेक्टर के रूप में जॉन रेटक्लिफ को कई नई चुनौतियों का सामना करना होगा. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के सामने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा खतरों के बीच संतुलन बनाना होगा. रेटक्लिफ का अनुभव और उनकी रणनीतिक सोच उनकी भूमिका को और भी चुनौतीपूर्ण बना सकती है.  

calender
24 January 2025, 10:18 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag