score Card

हमले की रात क्या-क्या हुआ? मुंबई पुलिस ने दर्ज किया सैफ अली खान का बयान

एक्टर सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर पर हमलावर ने चाकू से हमला किया था. अब मुंबई पुलिस ने एक्टर का बयान दर्ज किया है. एक्टर ने पुलिस को 16 जनवरी की घटना के बारे में बताया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से मुंबई की बांद्रा पुलिस ने चाकू हमले के संबंध में पूछताछ की है. पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए हैं. सैफ ने बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं. सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को दबोच लिया और उसे पकड़ लिया. इसी दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया. बता दें कि पुलिस की टीम ने आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया था. वहीं आरोपी से भी पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.  

चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंच सैफ

सैफ अली खान ने बताया कि जिस वक्त उन्होंने चिल्लाने की आवाज सुनी, तब वह और करीना दोनों 11वें फ्लोर पर बेडरूम के पास थे. जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप का चिल्लाना सुना, तो वह तुरंत दौड़कर अपने बेटे जहांगीर के कमरे के पास पहुंचे. यहां उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति को देखा. उस वक्त जहांगीर भी रो रहा था. सैफ ने उस व्यक्ति को लगभग-लगभग रोक लिया था, लेकिन इसी बीच उसने उनपर चाकू से हमला कर दिया. चाकू से हमला होने के बाद बाद सैफ ने उस पर से अपना काबू को दिया.

नर्स पर भी आरोपी ने किया हमला

आगे उन्होंने बताया कि किसी तरह सैफ आरोपी की पकड़ से अलग हुए और आदमी को कमरे के अंदर धकेला. इस दौरान घर में काम करने वाले दूसरे वर्कर्स ने जहांगीर को कमरे से निकाल लिया था और कमरे को लॉक कर दिया. सभी लोग इस बात से हैरान थे कि आरोपी घर के अंदर कैसे घुसा. आरोपी ने नर्स एरियामा फिलिप पर भी हमला किया था. अस्पताल से वापस लौटने के बाद नर्स ने सैफ को बताया कि आरोपी ने एक करोड़ रुपए मांगे थे.

सैफ के दोस्त ने अस्पताल में दिया परिवार का साथ

फिलहाल एक्टर सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अपने घर में हैं. वारदात के बाद घायल स्थिति में उन्हें एक ऑटो ड्राइवर ने अस्पताल पहुंचाया था, जहां उनके मित्र अफसर जैदी ने अस्पताल में बाकी का प्रोसेस पूरा किया था. अफसर जैदी पटौदी के पारिवारिक मित्र हैं. 16 जनवरी को उन्हें सैफ अली खान के परिवार के सदस्यों से सुबह 3:30 बजे के आसपास फोन आया कि वे लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां सैफ को भर्ती कराया जा रहा है.

सैफ के साथ अस्पताल नहीं गए थे जैदी

अफसर जैदी सुबह 4 बजे के आसपास अस्पताल पहुंचे. बता दें कि अफसर जैदी सैफ को अस्पताल लेकर नहीं गए थे. उन्हें बाद में परिवार द्वारा अस्पताल पहुंचने के लिए बुलाया गया ताकि वे भर्ती की औपचारिकताएं पूरी कर सकें. जख्मी सैफ को एक कर्मचारी अस्पताल ले गए. अफसर जैदी ने कहा कि वे परिवार के अनुरोध के अनुसार मीडिया से बात नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने यह जानकारी दी.

16 जनवरी की रात हुआ था हमला

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की आधी रात को हमला हुआ था. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने चोरी के इरादे से उनके घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला किया था. इस हमले में अभिनेता सैफ अली खान को कई गंभीर चोटें आई. अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. 
 

calender
24 January 2025, 09:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag