कौन थे अगस्टिन एस्कोबार? Siemens Spain CEO जिनकी हडसन हेलिकॉप्टर क्रैश में गई जान
Agustin Escobar: स्पेन की बहुराष्ट्रीय कंपनी सीमेंस के सीईओ अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की एक दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई. यह हादसा अमेरिका के न्यूयॉर्क में हडसन नदी के ऊपर हुआ, जहां हेलीकॉप्टर हवा में ही टूटकर नदी में गिर गया.

Agustin Escobar: न्यूयॉर्क के हडसन नदी में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से स्पेन के सीमेंस कंपनी के प्रमुख अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी और तीन बच्चों सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर में हवा में ही तकनीकी गड़बड़ी आने से वह टूटकर नदी में गिर गया. इस दर्दनाक हादसे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोक की लहर फैला दी है.
यह हादसा उस समय हुआ जब हेलीकॉप्टर ने मैनहट्टन के डाउनटाउन हेलीपोर्ट से उड़ान भरी थी. उड़ान के महज 18 मिनट के भीतर हेलीकॉप्टर हवा में असंतुलित होकर उल्टा गिरा और हडसन नदी में समा गया. न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने इस हादसे की पुष्टि की है.
Ya han sido identificadas las victimas del accidente de helicóptero en el rio Hudson de Nueva York;
Se trata del presidente de la filial española de la empresa tecnológica Siemens, Agustín Escobar, junto con su esposa y tres hijos pic.twitter.com/JSh7URsvmY— Just Data (@JustDataHub) April 11, 2025
कौन थे अगस्टिन एस्कोबार?
अगस्टिन एस्कोबार एक अनुभवी और प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट लीडर थे. उनके पास ऊर्जा और परिवहन क्षेत्रों में 25 वर्षों से अधिक का अंतरराष्ट्रीय अनुभव था. दिसंबर 2022 से वे सीमेंस स्पेन के अध्यक्ष और सीईओ के साथ-साथ सीमेंस मोबिलिटी साउथवेस्ट यूरोप के सीईओ के रूप में कार्यरत थे.
सीमेंस में उल्लेखनीय करियर
उन्होंने 2014 से 2018 के बीच लैटिन अमेरिका में सीमेंस की एनर्जी मैनेजमेंट डिवीजन और इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सिटीज़ सेक्टर का नेतृत्व किया. 1998 से 2010 तक उन्होंने स्पेन में सीमेंस के ऊर्जा खंड में कई अहम पदों पर काम किया. इसके बाद वे उत्तरी अमेरिका में सीमेंस के कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी और इंटरनेशनल बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर बने.
शैक्षणिक और वैश्विक पृष्ठभूमि
अगस्टिन एस्कोबार ने मैड्रिड की यूनिवर्सिडाद पोंटिफिसिया कोमिलास से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की थी. अपने करियर के दौरान उन्होंने अमेरिका, लैटिन अमेरिका और स्पेन में कई क्रॉस-फंक्शनल टीमों का नेतृत्व किया.
परिवार सहित हुई दर्दनाक मौत
न्यूयॉर्क के हडसन नदी में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर सवार अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्से कैम्परूबी मोंटल, और उनके तीन मासूम बच्चे जिनकी उम्र 4, 5 और 11 वर्ष थी, सभी की मौके पर ही मौत हो गई. हेलीकॉप्टर के पायलट की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. सभी छह शवों को राहत टीमों द्वारा नदी से निकाला गया.
हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी
अधिकारियों ने हादसे का कारण हेलीकॉप्टर के उड़ान के दौरान "मिड-एयर स्ट्रक्चरल फेल्योर" को बताया है. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर का टेल रोटर और एक मुख्य रोटर ब्लेड गायब है. हेलीकॉप्टर को बेल 206 मॉडल के रूप में पहचाना गया है. यह दोपहर 2:59 बजे मैनहट्टन से रवाना हुआ और जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज की ओर जाते हुए न्यू जर्सी की तटरेखा के साथ दक्षिण की ओर मुड़ गया. 3:25 बजे इसका रडार संपर्क टूट गया.


